शार्प संस्था ने उपमंडल चौपाल में घर बैठे लोगो को सुविधा प्रदान करते हुए निशुल्क बनाए 118 हिमकेयर स्वास्थ्य कार्ड।
😊 Please Share This News 😊
|
शार्प संस्था ने उपमंडल चौपाल में घर बैठे लोगो को सुविधा प्रदान करते हुए निशुल्क बनाए 118 हिमकेयर स्वास्थ्य कार्ड।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 17 अप्रैल चौपाल:शार्प संस्था द्वारा एक जनजागृति व् जनहितैषी मुहीम के तहत उपमंडल चौपाल की जनता को न सिर्फ HIMCARE स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए जागरूक किया बल्कि एक विशेष मुहीम के तहत संस्था द्वारा BPL परिवारो के HIMCARE स्वास्थ्य कार्ड भी निशुल्क बनाये गए। संस्था द्वारा ये मुहीम 27 जनवरी 2021 को शुरू की गई थी। जिसकी सुचना लोगो तक सोशल मीडिया, लोकल न्यूज़ के माध्यम से दी गई थी। 15 अप्रैल HIMCARE स्वास्थ्य कार्ड बनवाने की आखरी तारिख थी।
इस समयावधि में संस्था द्वारा निशुल्क 118 कार्ड बनवाये व् रिन्यू किये गए। जिसमे से 14 कार्ड धारक ऐसे थे जिन्हें आपात स्थिति में स्वास्थ्य कार्ड की आवशयकता पड़ गई थी। 14 लोगो मैसे 6 लोगो के विभिन्न बीमारियो के ऑपरेशन हुए और 8 लोग विभिन्न बीमारियो से जूझते हए हस्पतालों में एडमिट है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |