विभिन्न समारोहों में उमड़ी भीड़ के चलते अर्की में हुआ कोरोना विस्फोट।
😊 Please Share This News 😊
|
विभिन्न समारोहों में उमड़ी भीड़ के चलते अर्की में हुआ कोरोना विस्फोट।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 8 मई अर्की: अर्की उपमंडल में होने वाले विभिन्न समारोह स्थानीय प्रशासन को महंगे पड़ने लगे हैं। जिसके चलते क्षेत्र की पंचायतो में कोरोना विस्फोट होने लगे । उपमंडल अर्की मैं कोरोना की रफ्तार दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है इसमें कहीं ना कहीं स्थानीय प्रशासन को इन कार्यक्रमो की पंचायतो द्वारा सम्पूर्ण सूचना न होना भी है। ऐसा ही एक मामला पंचायत भराड़ीघाट के एक गांव में देखने को आया। सूत्रों के अनुसार जहां अप्रैल माह में एक समारोह था जिसमें साथ लगते गांव के लोगों ने जमकर भाग लिया तथा कुछ समय पश्चात दूल्हे की दादी की तबियत खराब हुईं । वृद्ध महिला अस्पताल में स्वयं परिजनों के साथ अपना चेकअप करवाने के लिए आई । जहां उसकी अकस्मात मृत्यु हो गई ।जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने उक्त मृतक महिला का आरपीटीसीआर किया तो महीना कोरोना पॉजिटिव निकली। स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों से शव को स्वयं लेजाने की बात कही परन्तु परिजनों द्वारा शव को स्वयं ही घर ले जाने की बात कही गई । इस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें कोविड 19 के सभी नियमो की पालना करते हुए शव सोंपा व पीपीई किट दी गई । जहाँ बाद में साथ लगते गाँवो के 43 लोग कोरोना प्रभावित पाए गए । इसी प्रकार ग्राम पंचायत सूरजपुर के एक गांव में भी लगभग बारह व्यक्ति कोरोना ग्रसित पाए गए । जब इस बारे में बीएमओ अर्की राधा शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उपरोक्त पंचायत से एक महिला एक सप्ताह पूर्व अस्पताल में चैक अप करवाने आई थी तथा चैक अप के दौरान महिला की मृत्यु हो गई थी तथा कोरोना टैस्ट के दौरान वह पाजिटिव पाई गई । महिला के परिजनों ने उक्त महिला के शव को स्वयं ले जाने की बात कही जिस पर स्वास्थय विभाग ने कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया । पश्चात दसेरन गांव के पंचायत प्रधान द्वारा स्वास्थय विभाग को गांव के अन्य बीमार लोगों की सूचना दी गई जिस पर स्वास्थय विभाग की एक टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची । इसी तरह बसन्त पुर पँचायत के लोग भी किसी समारोह में सम्मिलित हुए थे।इस बारे में उपमंडल अधिकारी नागरिक अर्की विकास शुक्ला ने बताया कि अर्की क्षेत्र में ग्राम पंचायत दसेरन व सूरजपुर में लगभग 60 केस पाए गए हैं तथा स्वास्थय विभाग की टीम मौके पर जांच की जा रही है । जिन व्यकितयों की ज्यादा तबीयत खराब है उन्हें कोविड सेंटर बखालग शिफ्ट किया जा रहा है तथा अन्य को होम कवारंटीन किया जा रहा है । व सम्बंधित ग्रामो के लिए कोविड नियमो के तहत कार्यवाही की जा रही हैं
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |