चौपाल: बेलग-रानवी रोड़ पुल रिपेयर के चलते रहेगा 3 दिनों तक बाधित।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल: बेलग-रानवी रोड़ पुल रिपेयर के चलते रहेगा 3 दिनों तक बाधित।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 30 मई चौपाल:- चौपाल उपमंडल के अंतर्गत बेलग रानवी मार्ग 30 मई से 2 जून तक बंद रहेगा।इस मार्ग पर लोहे के ब्रिज की रिपेयर के कारण मार्ग बाधित रहेगा। एसडीएम चौपाल नरेंद्र चौहान ये जानकारी देते हुए बताया कि इस तरफ का ट्रेफिक 2 जून तक बेलग कोटी सराह,पौडीया,और क्यारनु वैकल्पिक मार्ग से वाया रुसलाह से हो कर नेरवा की तरफ से चलाया गया है। काबिले गौर है कि क्यार्नु के समीप मटनाला गांव के पास बना लोहे का ब्रिज भारी बाहनो के पुल पर से गुजारे जाने के कारण लोहे के पुल में बैंड आ गया था जिस पर वाहनों को गुजारना खतरे से खाली नही था जिस की रिपेयर के लिए लोहे के ब्रिज के इंजीनियरज की टीम चौपाल पहुच चुकी है इस पुल की रिपेयर के लिए प्रशासन से 3 दिन का समय मांगा गया है। जिस के चलते एसडीएम चौपाल ने आदेश जारी कर निर्धारित समय के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |