सैंज सीएचसी में कोरोना योद्धाओं सहित 33 लोगों को लगा कोविशिल्ड टीका।
😊 Please Share This News 😊
|
सैंज सीएचसी में कोरोना योद्धाओं सहित 33 लोगों को लगा कोविशिल्ड टीका।
महेंद्र पालसरा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 2 जून सैंज:सैंज कोरोना योद्धाओं व 45 बर्ष उम्र से अधिक लोगों को कोरोना बचाव के लिए छेड़ा हुआ कोरोना बैक्सीनेशन अभियान तेजी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। सैंज सामुदायिक स्वास्थय केंद्र के तहत 6 उप स्वास्थय केन्द्रों में टीकाकरण सुविधा प्रदान की जा रही हैं जिसके लिए स्वास्थय विभाग द्वारा पहले ही शैडयूल जारी किया गया है। इसके अलावा दुर्गम पंचायतों में लोगों को टीकाकरण की सुविधा प्रदान के लिए विशेष शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है। कोरोना बैक्सीनेशन अभियान के तहत बुधवार को सीएचसी सैंज में 33 लोगों को कोविशिल्ड बैक्सीन लगया गया जिसमें अधिकतर फ्रंटलाईन बर्कर शामिल थे। सैंज सीएचसी के चिकिंत्सा अधिकारी डा0 वरूण ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थय केंद्र सैंज में इस सप्ताह के अंतिम शैडयूल में 29 फ्रंटलाईन बर्करों सहित 33 लोगों का टीकाकरण कियाा गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |