एम्स में नर्सिंग ऑफिसर बनी चौपाल की बेटी अंजना,जॉइनिंग लैटर आने से घर-परिवार मे खुशी का माहौल।
😊 Please Share This News 😊
|
एम्स में नर्सिंग ऑफिसर बनी चौपाल की बेटी अंजना,जॉइनिंग लैटर आने से घर-परिवार मे खुशी का माहौल।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 3 जून चौपाल: तहसील चौपाल के पुलबाहल क्षेत्र् मे छोटे से गांव शिहली से संबंध रखने वाली अंजना पुत्री केवल राम शनाईक ने अपने परिवार और गाँव ही नहीं बल्कि पूरी तहसील के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। अंजना ने अपनी जमा दो तक की पड़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुलबाहल से अच्छे अंको के साथ पूरी की। शिवालिक नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान आई.जी.एम.सी. शिमला से जी.एन.एम कोर्स पुरा करने के बाद अंजना ने दिल्ली के मैक्स अस्पताल में बतौर स्टाफ नर्स ऑपरेशन थिएटर में अपनी सेवाऐ दी,लेकिन कुछ अच्छा कर गुजर जाने के जज्बे से कभी अपनी पड़ाई को अलविदा नहीं कहा। अपने सपनो को पुरा करने के लिए जी जान से मेहनत की और पहले हिमाचल प्रदेश के लिए स्टाफ नर्स की परीक्षा पास की और उसके बाद 2020 मे राष्ट्रीय स्तर पर AIIMS के लिए हुई NORCET की परीक्षा मे अच्छा रैंक हासिल किया और पूरे भारत मे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन कर एक मिसाल पेश की है।अब अंजना जल्द ही ऋषिकेश के एम्स अस्पताल मे बतौर नर्सिंग ऑफिसर अपनी सेवाएं देगी। अंजना के पिता एक किसान और माता आँगनवाडी कार्यकर्ता है, वही अंजना के दो भाई है जिसमे बड़ा भाई संजय जल शक्ति विभाग मे सर्वेयर के पद पर है और छोटा भाई ओमप्रकाश नौणी यूनिवर्सिटी सोलन से फॉरेस्टरी मे बी.एस.सी. की पढ़ाई कर रहा है।अपनी सफलता का श्रेय अंजना ने अपने सभी गुरुजनों व पिता-केवल राम,माता-सरोजना के साथ-साथ अपने पूरे शनाईक परिवार को दीया है। अंजना ने बताया की आगे बड़ने के लिए वह हमेशा अपनी माँ से प्रेरित होती रही है जो 47 वर्ष की उम्र मे भी अभी बी.ए. की परीक्षाएं दे रही है।अंजना की सफलता का मूलमंत्र है “हमेशा बड़े सपने देखो और उन्हें पुरा करने के लिए कड़ी मेहनत करो”।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
