चौपाल में दलित जाति के युवक से मारपीट, एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में दलित जाति के युवक से मारपीट, एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 2 जून चौपाल:
उपमंडल चौपाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत माटल में एक दलित के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक़ कामिन्दर सिंह पुत्र श्याम सिंह ग्राम श्वाला डाकघर रुसलाह ने पुलिस थाना चौपाल में मामला दर्ज किया है कि जब सुबह करीब आठ-नौ बजे विनोद कुमार के घर दूध लेकर आया तो साथ के खेत में कुलभूषण गाजटा व उसकी पत्नी निवासी ग्राम कफरौना ग्राम पंचायत माटल तहसील चौपाल आये और बुरी बुरी गलियां देने लगे और जाति सूचक शब्द भी कहे तथा उसके पश्चात कुलभूषण ने लात घूसों से मारपीट की और उसकी पत्नी ने हॉकी से मारपीट की। उधर डीएसपी चौपाल राज कुमार ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 323, 504, 506, 34 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है और मामले में जाँच चल रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |