रोहाणा व सैंज खंड मार्ग पर ऑल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त, चालक सुरक्षित।
😊 Please Share This News 😊
|
रोहाणा व सैंज खंड मार्ग पर ऑल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त, चालक सुरक्षित।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 4 जून चौपाल।
शुक्रवार रात करीब 8:00 बजें रात नेरूवा से करीब 30 किलोमीटर दूर रोहाणा व सैंज खंड मार्ग पर एक Aulto गाड़ी नंबर HP 08C 0133 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है, जो सड़क से लगभग 20/30 मीटर नीचे जा गिरी है । सुचना अनुसार इस गाड़ी में एक ही व्यक्ति बैठा था । जो बिल्कुल सुरक्षित है ।
बताया जा रहा है कि यह गाड़ी चौपाल से घारचांदना जा रही थी। यह गाड़ी ग्राम पंचायत धारचांदना बलवंत राणा की बतलाई जा रही है । सैंज खंड के स्थानीय लोग मौका पर पहुंच गये है । यह वाक्य थाना क्षेत्र कुपवी के अंतर्गत हुआ है, पुलिस को इस बारे सुचना की गई है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |