चौपाल के चईजन में ढांक से गिरकर 70 साल के बुज़र्ग की मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल के चईजन में ढांक से गिरकर 70 साल के बुज़र्ग की मौत।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 17 जून नेरवा: उपमंडल चौपाल के ग्राम पंचायत चईजन मैं पिछले कल एक 70 वर्षीय बकरी चराह की ढांक से गिरने से मौत हो गई है प्राप्त जानकारी के मुताबिक 70 वर्षीय दुलाराम पुत्र राम सिंह गांव छिनोग जा ०ईडा जंगल में अपनी बकरी चराने गए थे जब शाम को 7:00 बजे के आसपास वह घर नहीं आया फिर स्थानीय लोग वीर सिंह कांटा व उनके घर के सदस्यों ने उन्हें जंगल में तलाशा, जंगल में एक ढांक से नीचे उनकी लाश दिखाई दी जो की पूरी तरह खून से लथपथ पड़ी थी स्थानीय लोगों की सहायता से उसे वहां से निकाला गया तथा इसकी सूचना पुलिस थाना नेरवा को दी गई पुलिस थाना नेरवा से थाना प्रभारी रविंद्र ठाकुर व पुलिस दल के जवानो ने शव को खाई से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिकरी लाया जहां पर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है उधर तहसीलदार नेरवा अरुण शर्मा द्वारा व पटवारी संजय पीसटा द्वारा मृतक के परिजनों को ₹10000 की फौरी राहत प्रदान की गई इसकी पुष्टि DSP chopal राज कुमार द्वारा की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
