चौपाल के देईया में डीएफओ चौपाल व आरओ पर दो युवकों द्वारा जानलेवा हमला, आरो प्रेम मेहता को आई गहरी चोटें शिमला रेफर।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल के देईया में डीएफओ चौपाल व आरओ पर दो युवकों द्वारा जानलेवा हमला, आरो प्रेम मेहता को आई गहरी चोटें शिमला रेफर।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 2 जुलाई नेरवा: उपमंडल चौपाल के देईया में बीते दिन डीएफओ चौपाल अंकित कुमार व आर ओ प्रेम मेहता सरकारी वाहन से लगभग रात के 8:00 बजे के आसपास देईया से कुपवी की ओर जा रहे थे देईया से महज 500 मीटर की दूरी पर दो व्यक्ति शराब पीकर सड़क पर घूम रहे थे जैसे ही उन्होंने गाड़ी देखी तो वह गाड़ी पर पथराव करने लगे यह देखकर आर ओ प्रेम मेहता गाड़ी से बहार उतरे, अधिक अंधेरा होने की वजह से उन्हें पहचान नहीं सके एक व्यक्ति ने अंधेरे का फायदा उठाकर आरओ प्रेम मैहता पर पत्थर मारा जो कि उनकी आंख के ऊपर लगा और वह लहु लुहान हो गए लेकिन दूसरा व्यक्ति यह देखकर गाड़ी के आगे दौड़ने लगा तथा कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया गया और उसकी गाड़ी की लाइटों के आगे फोटो खींची तथा इतने में वह भी मौके का फायदा देखकर वहां से भाग गया। इसके बाद प्रेम मेहता ने पुलिस थाना नेरवा मे रपट दर्ज करवाई तथा प्रथम उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा गए लेकिन अधिक चोट लगने के कारण उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया उधर एएसआई संजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर दिया है तथा दोषी की तलाश शुरू कर दी है जिसमें कि दोनों दोषियों की पहचान कर ली गई है जिसमें नरेश भागटा पुत्र प्रेमचंद गांव धार चढ़ी दूसरा व्यक्ति रिटु मांटा पुत्र संतराम गांव देईया शामिल है पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 341 323 34 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है इस केस की पुष्टि डीएसपी चौपाल राजकुमार द्वारा की जा रही है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |