सड़क पर पड़ा मिला रुपयों से भरा पर्स,हंसराज ने की मिसाल पेश,गुड्डू ने कहा शुक्रिया!
😊 Please Share This News 😊
|
सड़क पर पड़ा मिला रुपयों से भरा पर्स,हंसराज ने की मिसाल पेश,गुड्डू ने कहा शुक्रिया!
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो,2 अगस्त:
ठियोग उपमंडल के घूंड दसाना के रहने वाले ने (मेडिकल विभाग क्यारी कोटखाई मे कार्यरत )हंसराज ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है।
आज सेब लेकर पराला सेब मंडी जा रहे हंसराज को एक पर्स सुनसान सड़क पर पड़ा हुआ मिला जिसके बाद आधार कार्ड दिखाकर व्यक्ति की पहचान की गई और फोन नंबर तलाश किया गया। पर्स ठियोग क्षेत्र के घूंड के गुड्डू (रमेश) का था जो लॉक निर्माण विभाग के बेलदार है। ज़ब मालिक को पर्स मिलने की सुचना मिली तो मालिक भी खुश हुआ और उक्त व्यक्ति ने हंसराज को धन्यवाद दिया,वही हंसराज की ईमानदारी की इलाके मे खूब प्रशंसा हो रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |