नेरवा में पैर फिसलने से खाई में गिरा व्यक्ति, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में पैर फिसलने से खाई में गिरा व्यक्ति, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 3 अगस्त नेरवा: उपमंडल चौपाल के नेरवा से लगभग 3 किलोमीटर दूर ‘दवाडा’ के पास एक व्यक्ति जिसका नाम मोहर सिंह नेगी पुत्र स्व०वीर सिंह गांव क्यारला डाकघर केदी तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म करीब 65 वर्ष, मालूम हुआ है। यह व्यक्ति नेरवा से कयारला अपने घर की ओर जा रहा था तभी अचानक रास्ते में पैर फिसलने के कारण यह लगभग 50 मीटर खाई में गिर गया जिससे कि इसे काफी चोटे आई,जिसे स्थानीय लोगों व 108 की सहायता से सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दीया। प्रशासन की ओर से एसडीएम चौपाल चेत सिंह व तहसीलदार नेरवा अरुण शर्मा द्वारा मृतक के परिजनों को ₹10000 की फौरी राहत प्रदान की गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |