गुम्मा हादसे में रेस्क्यू जारी, एक मृतक का शव बरामद।सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन।
😊 Please Share This News 😊
|
गुम्मा हादसे में रेस्क्यू जारी, एक मृतक का शव बरामद।सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन।
ट्रेफिक नियमों का पालन करें, लापरवाही न बरतें- चेत सिंह।
गिरीश ठाकुर/सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल चौपाल 22 अगस्त 2021.
गुम्मा हादसे पर प्रशासन की ओर से रेस्क्यू जारी है। लापता लोगों में से एक व्यक्ति की लाश को बरामद कर दिया गया है। उक्त व्यक्ति की लाश कल शाम को वहां के स्थानीय लोगों ने मिनस से 4 किलोमीटर दूर देखा।इसके बाद लोगों व पुलिस ने एसडीएम चौपाल चेत सिंह से संपर्क किया। पुलिस ने जानकारी दी कि लाश को वहां से निकालने के लिए रेस्क्यू दल की जरूरत है क्योंकि वहां पर पानी का बहाव बहुत ज्यादा है और लाश को निकालने के लिए किसी एक्सपर्ट डॉयवर्स की जरूरत है। एसडीएम चेत सिंह ने महूनाग डॉयवर्स एसोसिएशन सुंदर नगर से संपर्क किया। महूनाग एसोसिएशन की टीम रात को ही वहां से रवाना हुई और सुबह 8:00 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। तेज वहाब होने की वजह से वहां तक पहुंचना मुश्किल था इसलिए टीम को पूरा दिन लग गया और शाम को 4:00 बजे लाश को वहां से निकाला गया। लाश को दीक्षित पुत्र दिलाराम के रूप में शिनाख्त किया गया है औऱ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।दूसरे व्यक्ति की डेड बॉडी भी 7-8 किलोमीटर आगे बताई जा रही है, टीम उसको रेस्क्यू करने के लिए भी रवाना हो गई है।
कुछ दिन पूर्व हुए इस हादसे में 3 लोग सवार थे जिसमें से कि एक व्यक्ति को पहले ही रेस्क्यू कर दिया गया था इसके साथ साथ पिकअप को भी सर्च किया गया था जिसमें डीएसपी चौपाल राजकुमार ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। प्रशासन की ओर से NDRF की टीम को भी बुलाया गया था जिन्होंने 2 दिन तक सर्च ऑपरेशन चलाया था।
एसडीएम चेत सिंह ने लोगों से अपील की है कि जिस तरह से उपमंडल के अंदर दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं उसको रोकने में लोग सहयोग करें। चालक अपनी गाड़ी को ध्यान पूर्वक चलाएं,ट्रैफिक नियमों का पालन करें। समय-समय पर अपनी गाड़ियों की सर्विस कराते रहें।गुड्स कैरियर को गाड़ी की क्षमता से ज्यादा ना भरे। नशा करके गाड़ी ना चलाएं और कम स्पीड में चले सामने से आ रहे व्हीकल के ड्राइवर का भी ध्यान रखें। धीरे चलें सुरक्षित चलें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |