सैंज के छनिनाला में विद्यार्थी परिषद ने रोपे एक सौ एक पौधे।
😊 Please Share This News 😊
|
सैंज के छनिनाला में विद्यार्थी परिषद ने रोपे एक सौ एक पौधे।
महेंद्र पालसरा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 26 अगस्त सैंज: सैंज घाटी में शुक्रवार को अखिल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सैज इकाई ने छनिनाला में पौधारोपण कार्यकम किया ! कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए किशोरी ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथि का इस पौधारोपण कार्यक्रम में पधारने पर स्वागत किया! कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रशांत नेगी ने मुख्य अतिथि को संबोधित किया और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में हिस्सेदारी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद न केवल मात्र एक छात्र संगठन है बल्कि एक सामाजिक संगठन भी है जो समय -समय पर सामाजिक कार्यो में अपनी ज़िमेदारी समझते हुए अग्रिणी भूमिका निभाता है विद्यार्थी परिषद हर वर्ष पौधा रोपण अभियान चलती है और इसी कड़ी में विद्यार्थी परिषद इकाई सैंज छनिनाल के साथ में पौधा रोपण अभियान चलाया प्रशांत नेगी ने जानकारी देते हुए बताया है कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक सौ एक पौधे रोपे इस कार्यक्रम में रोपित किये है
इस कार्यक्रम वन अधिकार समति सचिव विहारी लाल ,बार्ड पंच पुष्पा ,वन विभाग से कुलदीप ,व बॉबी नगर अध्यक्ष रामानंद ,इकाई अध्यक्ष अमन सचिव नरेंद्र,पल्लवी रोहित कृष्णा, संजीव,टारणा,मनीष,घनशयाम सीताराम आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |