रूप दास कश्यप बने जिला शिमला निजी स्कूल संघ के अध्यक्ष ।
😊 Please Share This News 😊
|
रूप दास कश्यप बने जिला शिमला निजी स्कूल संघ के अध्यक्ष ।
न्यूज़ टुडे हिमाचल 1 अक्तूबर शिमला:
आज जिला शिमला निजी स्कूल संघ की बैठक का आयोजन कुफ़री में किया गया जिसमे शिमला जिले के सभी ब्लॉकों से 52 संचालकों ने भाग लिया। प्रदेश भर के स्कूल संचालकों की निगाहें जिला शिमला पर टिकी थी I बैठक के एजेंडे में मुख्य रूप से आगामी तीन साल के लिए कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया राजधानी होने के कारण शिमला जिला पर अत्यधिक दबाव था I बैठक में उपस्थित (फ्लोर ऑफ़ द हाउस ) ने सर्वस्मति से पूर्व में हिमाचल सरकार में शहरी विकास मंत्री, संसदीय सचिव रहे व कसुमप्टी विधानसभा से 4 बार के विधायक रहे तथा BSN स्कूल शिमला के प्रबंधक रूप दास कश्यप (RD Kashysp) को अध्यक्ष चुना गया और वी एन शर्मा को महासचिव चुना गया वही रोहड़ू से वीरेंद्र बांशटू, ठियोग से रमेश खाची, चिड़गांव से राजेश रेकटा, शिमला ग्रामीण से योगेश्वरी वर्मा, कोटि से रणजीत सिंह व सुरेश ठाकुर को उपाध्यक्ष बनाया गया I कुफ़री से कुलदीप वालिया को कोषाध्यक्ष व शिमला ग्रामीण से कमलेश शर्मा को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया I सचिव के रूप में बगैण कोटखाई से सोनू चंदेल, रामपुर से अतुल टडन, व वीना वर्मा को बनाया गया I श्री MP शर्मा को चीफ पेट्रोन मनोनीत किया गया I पूर्व मंत्री व नवनियुक्त अध्यक्ष श्री RD कश्यप ने कहा कि शीघ्र ही जिले के स्कूलों का दौरा कर समस्याओं का प्रारूप तैयार कर सरकार के समक्ष सुदृढ़ रूप से रखेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |