नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , चौपाल उपमंडल के थरोच में भालू ने वन कर्मी को किया घायल।  – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

चौपाल उपमंडल के थरोच में भालू ने वन कर्मी को किया घायल। 

😊 Please Share This News 😊

चौपाल उपमंडल के थरोच में भालू ने वन कर्मी को किया घायल। 

गिरीश ठाकुर

न्यूज़ टुडे हिमाचल 10 अक्टूबर चौपाल: वन मंडल चौपाल के थरोच परीक्षेत्र के अंतर्गत नेवल ब्लॉक के खरोग बीट में वन कर्मी गश्त पर निकले थे और अचानक वन कर्मियों पर भालू ने हमला कर लिया।इस हमले में वन कर्मी जगत राम व यशपाल बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। भालू के हमले से घायल हुए वन कर्मी यशपाल ने फोन द्वारा यह सूचना वनरक्षक करमचंद को दी वनरक्षक ने तुरंत मौके पर जाकर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल  वन कर्मियों को सिविल अस्पताल नेरवा पहुंचाया जहां से दोनों वन कर्मियों को प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है।

क्षेत्रीय राजपत्रित कर्मचारी कल्याण संघ की प्रेस सचिव सुमन शर्मा ने जानकारी दी कि जैसे ही घटना की सूचना वन क्षेत्रीय राजपत्रित कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार को प्राप्त हुई वह तुरंत अपनी टीम के साथ सिविल अस्पताल नेरवा पहुंचे, उन्होंने इस घटना के विषय में वन मंडल  अधिकारी चौपाल को भी अवगत करवाया तथा घायल वन कर्मियों के लिए आर्थिक सहायता की मांग भी की। उन्होंने कहा कि आए दिन चौपाल वन मंडल के अंतर्गत इस तरह के मामले पेश आ रहे हैं जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है उन्होंने कहा जिस तरह से वन कर्मचारी वनों की रक्षा करने में दिन-रात अपनी जान पर खेल कर सेवाएं दे रहे हैं।सरकार हमारी सुरक्षा  के विषय में विचार करें तथा उचित सुविधाएं प्रदान करे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]