मड़ावग-माटल सड़क में सफर जोखिम भरा ।
😊 Please Share This News 😊
|
मड़ावग-माटल सड़क की हालत खराब, जान जोखिम में डाल कर कर रहे है लोग सफर।
गिरीश ठाकुर
चौपाल,27 सितम्बर: मडावग-माटल सडक हाल ही मे हुई भारी वर्षा से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। मडावग से 5 कि०मी०आगे पुजारली में मुख्य मोटर मार्ग अपने स्थान से करीब-करीब एक फुट नीचे धंस गई है। स्थानीय जनता आपने वाहनो को सडक पार करने का मजबूरन जोखिम उठा रही है। वही बागवान व गाडी मालिक लोड गाडियों को पूरे जोखिम से सडक पार करने को मजबूर है। स्थानीय लोगो ने प्रशासन प्रशासन पर कछुए की चाल से कार्य करने के आरोप लगाए है। ग्रामीणों का कहना है कि एक सप्ताह से बस सुविधा न होने से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ग्राम पंचायत माटल के प्रधान राजेन्द्र शर्मा, उप-प्रधान हरदयाल चौहान, भूतपूर्व उप प्रधान मोहीराम मैहता, स्थानीय निवासी नरेन्दर पान्टा, राजेन्दर चौहान, यशवंत चौहान, पदम सिंह मैहता तथा जन-प्रतिनिधियो ने लोकनिर्माण विभाग से मडावग-माटल सडक को शिध्र अति शिध्र बस योग्य बहाल करने की गुजारिश की है।
पूजारली के पास धंसी सड़क,लोग जान जोखिम में डाल कर यहां से गुज़ार रहे है भारी वाहन।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |