आपूर्ति विभाग ने नेरवा में मनमाने दाम वसूलने और गली सड़ी सब्जियां बेचने पर की कार्यवाही, सब्ज़ी विक्रेताओं में हड़कंप।
😊 Please Share This News 😊
|
आपूर्ति विभाग ने नेरवा में मनमाने दाम वसूलने और गली सड़ी सब्जियां बेचने पर की कार्यवाही, सब्ज़ी विक्रेताओं में हड़कंप।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 21 अक्तूबर चौपाल: गुरूवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने नेरवा में मनमाने दाम वसूलने और गली सड़ी सब्जियां बेचने पर सात सब्ज़ी विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 178 किलो सब्जियां एवं फल तथा दस दर्जन केला जब्त किया। निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग चौपाल आतिश ठाकुर ने बताया कि लोगों द्वारा नेरवा के सब्जी विक्रेताओं द्वारा गली सड़ी सब्जियां बेचने और मनमाने दाम वसूलने की शिकायतें आ रही थी। उन्हों ने लोगों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नेरवा में सब्जी की दुकानों का निरिक्षण किया। इस दौरान सात सब्जी विक्रेताओं के पास हलकी गुणवत्ता की सब्जियां पाई गई। विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए सात दुकानदारों से सात हजार चालीस रुपये मुलाय की 178 किलो सब्जियां एवं फल तथा दस दर्जन केले जब्त कर एसेंशियल कमोडिटीज प्राइस मार्किंग एंड डिस्प्ले आर्डर 1977 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा दुकानों में रेट लिस्ट ना लगाने अथवा रेट लिस्ट में गलत तारिख और दाम दर्शाने पर भी कार्रवाई की गई है। उधर, विभाग की इस कार्रवाई से नेरवा में सब्जी विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक आतिश ठाकुर ने बताया कि मामला शुक्रवार को उप मंडलाधिकारी चौपाल को भेजा जाएगा तथा इसके उपरान्त एसडीएम चौपाल द्वारा दोषी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । उन्हों ने कहा कि इस तरह की करवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |