युवा कांग्रेस अर्की व ब्लॉक सेवादल अर्की ने अर्की में सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निकाली रोष रैली।
😊 Please Share This News 😊
|
युवा कांग्रेस अर्की व ब्लॉक सेवादल अर्की ने अर्की में सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निकाली रोष रैली।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 25 अक्तूबर अर्की :
मंहगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दे को लेकर आज युवा कांग्रेस अर्की व ब्लॉक सेवादल अर्की ने सँयुक्त रूप से अर्की मुख्यालय में पुराने बस अड्डे से लेकर एसडीएम कार्यालय तक रोष रैली निकाली । इसके उपरांत इन्होंने एसडीएम अर्की के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा ।
युवा कांग्रेस अर्की के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त वर्मा ने कहा देश सहित प्रदेश में महंगाई,बेरोजगारी व घोटाले चरम सीमा पर है । उन्होंने कहा कि कि आज हर वर्ग महंगाई की मार झेल रहा है,दिन प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ रही है,इसके साथ ही सिलेंडर व सरसों तेल के दाम बढ़ने से गृहणियों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है । वहीं पेट्रोल व डीजल के दाम भी जनता की जेब पर भारी पड़ रहे है । वहीं ब्लॉक सेवादल अर्की के अध्यक्ष जय प्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महंगाई व बेरोजगारी के साथ साथ पेट्रोल व सरसों के दाम में वृद्वि कर लोगों पर आर्थिक बोझ डाल दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों को वह लोगों के बीच लेकर जाएंगे । इस मौके पर रमेश ठाकुर,भीम सिंह ठाकुर,शशिकांत शर्मा,धीरज ठाकुर,सुमित सहित अन्य मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |