राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांजू में न्यू इंडिया कैंपेन के अंतर्गत क्षय रोग के विषय में दी गई जानकारी।
😊 Please Share This News 😊
|
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांजू में न्यू इंडिया कैंपेन के अंतर्गत क्षय रोग के विषय में दी गई जानकारी।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 25 अक्तूबर अर्की :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांजू में न्यू इंडिया कैंपेन के अंतर्गत क्षय रोग के विषय में प्रधानाचार्या विजय गुप्ता की अध्यक्षता में जानकारी दी गई । नागरिक अस्पताल से आए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी विजय शांडिल एवं अश्वनी शर्मा ने छात्रों को क्षय रोग से संबंधित विशेष जानकारी प्रदान की । इसी कार्यक्रम के बीच पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई । जिसका शीर्षक भी सहयोग पर आधारित था । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 12वीं की छात्रा अंकिता, द्वितीय स्थान दसवीं कक्षा की छात्रा गीतांजलि व तृतीय स्थान नवीं कक्षा के मोहित एवं दसवीं कक्षा के रमन ठाकुर ने प्राप्त किया । प्रधानाचार्या एवं अन्य अतिथियों ने इन्हें शुभकामनाएं दी । यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या विजय गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम न्यू इंडिया कैंपेन के अंतर्गत आयोजित किया गया तथा यह इस कार्यक्रम का दूसरा सत्र था । उन्होंने बताया कि पहला सत्र 16 अक्टूबर को आयोजित किया गया था । उन्होंने बताया कि अंतिम एवं तृतीय सत्र 29 अक्टूबर को रक्तदान के विषय में आयोजित किया जाएगा । इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य एवं छात्र मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |