राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कूपवी मे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शुभारंभ।
😊 Please Share This News 😊
|
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कूपवी मे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शुभारंभ।
न्यूज़ टुडे हिमाचल 3 नवंबर कुपवी-
भीम सिंह दसाईक
तहसीलदार कूपवी राजेंद्र शर्मा के द्वारा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कूपवी मे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शुभारंभ किया गया। इस कैंप में विद्यालय के 53 स्वयंसेवी ने भाग लिया सात दिवसीय शिविर में विद्यार्थियों में गोद लिए गांव जुडू में प्राकृतिक रिसोर्स बावड़ी की सफाई गांव में कचरा इकट्ठा किया नंदपुर गांव कुपवी बाजार में मंदिर हॉस्पिटल बाजार में प्लास्टिक को इकट्ठा किया इसके साथ साथ स्वयंसेवी हर रोज सुबह 5:00 बजे जागरण से रात्रि 10:00 बजे तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई जिसमें प्रातः भजन योगा आसन ड्रिल के साथ 2 विभिन्न विषयों के स्त्रोत पर्सन को बुलाकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जिसमें बैंक प्रबंधक श्री बलवीर जी पुलिस विभाग से एएसआई रोशन लाल जी प्रधानाचार्य जरवा जूनेली केदार सूर्यवंशी डॉक्टर नीरज जी AHA मानसिंह ,दिनेश ,अजय, प्रधानाचार्य हल्हा राम भज शर्मा जी ,धर्मपाल टीजीटी एक्स प्रधान सुरेद्र ने विभिन्न विषयों की जानकारी देते हुए बच्चों को मोटिवेट किया इस कैंप के समापन मे दिनांक 3 नंबर 2021को प्रधान ग्राम पंचायत कुपवी श्रीमती बबीता शर्मा उपप्रधान सुरेश रावत सचिव आशीष शर्मा ने बच्चों को सामाजिक सेवा अनुशासन में रहकर कार्य करने की प्रेरणा दी इस कैंप की विशेष उपलब्धि यही कि बच्चों ने गांव और बाजार को बिल्कुल साफ सुथरा बना दिया और लगभग 120kg प्लास्टिक कचरा इकट्ठा किया इस अवसर पर तहसीलदार राजेंद्र शर्मा जी स्थानीय पंचायत के प्रधान बबीता शर्मा उपस्थित रहे और प्रशासन से मांग की इसे यहां से उठाया जाए जाए इन बच्चों ने शपथ ली की हम प्लास्टिक को कूड़ेदान में डालेंगे और गांव और बाजार में भी लोगों को प्लास्टिक को कूड़ेदान में डालने वो अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का आग्रह करेंगे।
कार्यक्रम अधिकारी विनीता चौहान व प्रधानाचार्य राय सिंह रावत ने 7 दिनों तक बच्चों के साथ रहकर इस कैंप को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
