मंगलवार 9 नवंबर को चौपाल व आसपास के इलाकों में विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित।
😊 Please Share This News 😊
|
मंगलवार 9 नवंबर को चौपाल व आसपास के इलाकों में विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल चौपाल 7 नवंबर:-
मंगलवार 9 नवंबर को चौपाल व आसपास के इलाकों में विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी , यह जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता विधुत मंडल चौपाल ने बताया कि सैंज से लास्टा धार, चौपाल के लिए निर्माणाधीन 66 के॰वी॰ की बिद्दुत लाईन के टावर नं॰ 19 और 20 पर तारों को डालने के कार्य के चलते इन टावरों के बीच से गुज़र रही 22 के॰वी॰ हुलली से झिकनी पुल चौपाल बिद्दुत लाईन पर दिनांक 09/11/021 को विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से सायं 05 बजे तक बाधित रहेगी। जिसकी वजह से तहसील चौपाल और नेरवा के अधिकांश क्षेत्रों में बिद्दुत आपूर्ति बंद रहेगी।
अतः उन्होंने सभी विद्युत उपभोकताओं से सहयोग की अपील की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |