शिमला में मीले अर्की से लापता युवकों के शव।
😊 Please Share This News 😊
|
शिमला में मीले अर्की से लापता युवकों के शव।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 8 नवंबर अर्की:-
अर्की उपमंडल के ग्राम पंचायत मटेरणी के चलामा गांव के विगत दिनों दो युवकों के लापता होने के बाद शिमला के ठैला में उनकी गाड़ी व शवों को लगभग 400 मीटर गहरी खाई से बरामद किया गया,जिनका आज अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव चलामा में हो गया। बता दें कि दोनो युवा रजनीश पुत्र रामजी वर्मा व देवीचंद पुत्र धनीराम जो कि शिमला जिला के शाली गांव में 31अक्टूबर को एक रिटायरमेंट कार्यक्रम में शामिल होने के लिये अपनी गाड़ी लेकर गए थे। जब वे कई दिन बीत जाने के बाद भी घर नही पहुंचे तो उनके घरवालों को उनकी चिंता सताने लगी और सबसे पहले उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी फोटो व गाड़ी नम्बर शेयर की ताकि किसी न किसी माध्यम से उनकी जानकारी उन तक पहुंच सके।इसके साथ ही इनके परिजनों ने स्थानीय पुलिस में भी इनकी गुमशुदगी की सूचना दी। इसके साथ ही परिजनों ने शिमला के ढली थाना में भी इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने टीमें बनाकर इनकी तलाश के लिये सर्च ऑपरेशन चलाया और गाड़ी ठैला के पास लगभग 400 मीटर गहरी खाई में पड़ी मिली और दोनो युवाओं के शव भी वही बरामद हुए। दोनो कीआकस्मिक मृत्य के पूरे अर्की क्षेत्र में शोक की लहर है।
फ़ोटो कैप्शन 1:- रजनीश
2:- देवीचंद

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
