शशिदत्त शर्मा को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, उत्तराखण्ड में प्रभारी नियुक्त।
😊 Please Share This News 😊
|
शशिदत्त शर्मा को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, उत्तराखण्ड में प्रभारी नियुक्त।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 16 दिसंबर चौपाल: चौपाल के वरिष्ठ नेता एवं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त शर्मा को शिमला संसदीय क्षेत्र से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव हेतु उत्तराखंड के 6 जिलों का प्रभारी नियुक्त किया गया है जिसमें उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग टिहरी देहरादून और पौड़ी शामिल है।हिमाचल प्रदेश बीजेपी संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी शशि दत्त को उत्तराखंड की जिम्मेवारी देने से समर्थक बहुत खुश है । काबिले गौर है शशि दत्त शर्मा उत्तराखंड की सीमा के साथ लगते जिला शिमला की चौपाल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रभावशाली नेता है। काबिले ज़िक्र है 2012 व 17 में चौपाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से विधानसभा के टिकट की दावेदारी जता चुके है।
बीते 4 सालों में शशि दत्त शर्मा की राजनीतिक सक्रियता देखकर अब चौपाल में राजनीतिक जानकार इसके कई राजनीतिक मायने निकाल रहे हैं। हालांकि शशि दत्त संगठन व पार्टी की हर गतिविधियों में हिस्सा लेते है इस लिए उनकी राजनीतिक तौर से एक अलग पहचान है, मगर चौपाल में चर्चा छिड़ गई है कि 2022 में क्या शशि दत्त भी टिकट मांगेंगे। राजनीति के गलियारों में ये मायने लिए जा रहे हैं शशि दत्त ने इलेक्ट्रोल पॉलिटिक्स से अभी सन्यास नहीं लिया है । पर यह सवाल भविष्य पर है लेकिन उत्तराखंड प्रभारी के तौर पर नियुक्ति होने से उनके समर्थक व चाहने वाले गदगद है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
