चौपाल व कुपवी में होगा गुड गवर्नंस वीक के तहत प्रशासन गांव की ओर,शिविर का आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल व कुपवी में होगा गुड गवर्नंस वीक के तहत प्रशासन गांव की ओर,शिविर का आयोजन।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 21 दिसंबर चौपाल: उपमंडल चौपाल के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी चौपाल के केम्पस में बुधवार को गुड गवर्नंस वीक के तहत प्रशासन गाँव की ओर शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त शिमला करेंगी। इस शिविर में चौपाल खंड की सभी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जायेगा। उपमंडलाधिकारी(ना०) चौपाल चेत सिंह ने कहा कि इसके अलावा तहसील मुख्यालय कुपवी में भी 23 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें कुपवी क्षेत्र की सभी लंबित शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जायेगा। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपनी समस्यांए पेश करने का आग्रह किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |