11 जनवरी से नेरवा में होगा 22वी फ्रेंड्स कप चैलेंजर ट्रॉफी का आगाज।
😊 Please Share This News 😊
|
11 जनवरी से नेरवा में होगा 22वी फ्रेंड्स कप चैलेंजर ट्रॉफी का आगाज।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 29 दिसंबर चौपाल: फ्रेंड्स क्लब नेरवा के तत्वाधान में नेरवा कॉलेज ग्राउंड में 22 वी फ्रेंड्स कब चैलेंजर ट्रॉफी का आगाज 11 जनवरी से होगा इस प्रतियोगिता में जिला शिमला, सोलन, सिरमौर के साथ-सथ उत्तराखंड की 100 से अधिक टीमें भाग लेती है। फ्रेंड्स क्लब नेरवा के महासचिव जलाल जलपाईक ने बताया कि इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को 121000 रुपये नकद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी जबकि उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 61 हजार रुपए की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
उन्होंने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर नेरवा नगर पंचायत की अध्यक्ष वनिता तंगड़ाइक, बीडीसी सदस्य मधुरमचैक चंदलोग की प्रधान बबीता रमचैक, उप प्रधान सुरेंद्र जिंटा व सचिव राजेश कानटा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे, वही 26 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रजनीश कीमटा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे, तथा 31 जनवरी को समापन अवसर पर चौपाल के विधायक बलवीर सिंह वर्मा विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अपनी तरह का यह अकेला आयोजन है जिसका क्षेत्र के लोग बेसब्री से इंतजार करते है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |