अर्की लोक निर्माण विभाग के सारे निर्माण कार्य 7 फरवरी से बंद करेंगे ठेकेदार,तहसीलदार के माध्यम से सरकार को भेजा ज्ञापन।
😊 Please Share This News 😊
|
अर्की लोक निर्माण विभाग के सारे निर्माण कार्य 7 फरवरी से बंद करेंगे ठेकेदार,तहसीलदार के माध्यम से सरकार को भेजा ज्ञापन।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 4 फ़रवरी अर्की :– ठेकेदार एसोसिएशन अर्की ने तहसीलदार अर्की रमन ठाकुर के माध्यम से अपने भुगतान की राशि न मिलने पर 7 फरवरी से संपूर्ण निर्माण कार्य बंद करने के बारे में एक ज्ञापन सौंपा । जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से लोक निर्माण विभाग अर्की व सरकार द्वारा ठेकेदारों के किये गए निर्माण कार्यो का भुगतान नहीं किया जा रहा है । तथा जिसका कारण एमफार्म बताया जा रहा है । ठेकेदारों ने ज्ञापन में बताया कि पूर्व नीति में सरकार, विभाग उनकी एमफार्म न देने की स्थिति में रॉयल्टी काटता था और उनकी पेमेंट अर्थात भुगतान हो जाता था परंतु पिछले लगभग 6 महीने से सरकार के निर्देश के अनुसार विभाग उन्हें बिना एम फार्म के भुगतान नहीं दे रहा है जिसके कारण उन्हें बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने बताया कि वह बैंकों से डिफाल्टर हो रहे हैं, वाहनों की किस्तें नहीं दे पा रहे हैं तथा उनकी आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गई है । उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में वह 7 फरवरी 2022 से सभी निर्माण कार्य व विकास कार्य बंद कर देंगे तथा लोक निर्माण विभाग अर्की मंडल के आगे बैठकर धरना देंगे । उन्होंने सरकार से पूर्व नीति को ही लागू करने की मांग की है । इस अवसर पर ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश पाल, महासचिव यशविंदर राठौर, ललित मोहन, हीरा कौंडल, रोशन वर्मा, पुष्पेंद्र भार्गव, राकेश ठाकुर, जेडी वर्मा, राजेश वर्मा, कामेश्वर शर्मा, ललित मोहन ठाकुर, संजय गर्ग सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे ।
अर्की लोक निर्माण विभाग के सारे निर्माण कार्य 7 फरवरी से बंद करेंगे ठेकेदार
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |