1 नेरवा में युथ फेस्टिवल का आगाज़, 2. प्रदेश में 5 रु सस्ता हुआ पेट्रोल, डीज़ल।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में युवा उत्सव आरम्भ, मे प्रदेश के 39 काॅलेजों के 400 छात्राएं व 165 छात्र ले रहे हैं भाग।
विपिन कुमार
(न्यूज़ टुडे हिमाचल) चौपाल,4 अक्टूबर: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि हमारा देश समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण है, जिसकी कीर्ति विश्व में विद्यमान है। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के ग्रुप तीन शास्त्रीय एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता युवा उत्सव के शुभारम्भ अवसर पर राजकीय महाविद्यालय नेरवा चैपाल में अपने संबोधन में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा इन महोत्सवों के माध्यम से प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि युवा छात्रों के समग्र विकास के लिए ऐसे आयोजन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि देश में स्वतंत्रता संग्राम के अतिरिक्त विश्व के अन्य देशों में व्यवस्था परिवर्तन युवाओं की ऊर्जा का ही परिणाम रही है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह औद्योगिक क्षेत्र, सेना, कृषि, राजनैतिक क्षेत्र को अपनाकर देश में नये आयाम स्थापित कर देश की सेवा करें।
चैपाल क्षेत्र के विधायक बलवीर वर्मा ने अपने संबोधन में युवाओं को नशा, भ्रष्टाचार से दूर रहने और स्वच्छता को अपनाने की अपील की। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय नेरवा में शिक्षक व अन्य स्टाफ की कमी व मांगों के बारे में मुख्य अतिथि को अवगत करवाया, इस कमी को पूरा करने के लिए उन्होंने मंत्री से सरकार के समक्ष मामला उठाने की अपील भी की। उन्होंने चार दिवसीय इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए पूर्ण सहयोग आश्वासन दिया और महाविद्यालय को 51 हजार रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में प्राचार्य डाॅ. एच के ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत नेरवा आत्मा राम डोगरा, पीटीए प्रधान सुमित्रा कलसैईक, प्रधान संघ चैपाल के प्रधान एलएस पोटन, पंचायत समिति सदस्य शशि चैहान, महामंत्री सुरेंद्र तंगडाइक , मंडल अध्यक्ष मंगत राम शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष चैपाल रमला रांटा, भाजपा युवा मोर्चा चैपाल के अध्यक्ष रिंटु शटैईक, रेखा मनसाइक युवा मोर्चा प्रवक्ता गुलाब, गगन दीप कालटा, बलबीर सागर, विभिन्न काॅलेज के शिक्षक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
हिमाचल में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जयराम सरकार ने कम किया वैट।
न्यूज़ टुडे हिमाचल, बीयूरो:
चौपाल,4 अक्टूबर: पेट्रोल-डीजल में केंद्र सरकार के कीमतों में कटौती के बाद हिमाचल की जयराम सरकार ने भी 2.50 रुपये वैट कम कर दिया है। अब हिमाचल में डीजल और पेट्रोल अब सीधे तौर पर 5 रुपये सस्ता हो गया है।
गुरुवार को केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में 1.5 रुपये की कमी की और साथ ही 1 रुपये तेल कंपनियों के हवाले से कम किया गया। जिसके तहत तेल की कीमतों में 2.5 रुपये की कमी हो गयी। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्य सरकारों से भी तेल की कीमतों में कटौती की बात कही थी।
तेल की कीमतों को कम करने वालों में देश के चार राज्यों में हिमाचल भी शुमार हो गया है। जहां कीमतें 5 रुपये तक सस्ती हो गयी हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी और हिमाचल ने अपने राज्यों में लगने वाले वैट में कमी कर दी है। हिमाचल में तेल की कीमतों में कटौती से जाहिर तौर पर आम आदमी को थोड़ी राहत जरूर मिली है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |