खास खबरें।
😊 Please Share This News 😊
|
डिवाइडर पर काम कर रहीं 3 महिलाओं पर चढ़ी कार, एक की मौत-2 गंभीर घायल।
न्यूज टुडे हिमाचल बीयूरो।
कांगड़ा 11 अक्टूबर : पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीलवां में बुधवार शाम को एक सड़क दुर्घटना में दो महिलाए के गंभीर रूप से घायल और एक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि साम्बा (जम्मू ) निवासी एक सैनिक की कार जैसे ही उक्त स्थान पर पहुंचा तो आगे से अचानक एक व्यक्ति सड़क में आ गया, जिसे बचाने के लिए चालक ने अचानक ब्रेक लगाई, जिससे कार पलटे खाती हुई डिवाइडर पर जा चढ़ी और डिवाइडर पर काम कर रहीं तीन मजदूर महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया। कार चालक पूर्णतया सुरक्षित है।
चरस व हैरोइन के साथ हरियाणा के 5 युवक गिरफ्तार
मंडी : पुलिस ने हरियाणा निवासी युवकों से चरस व हैरोइन बरामद की है। बुधवार शाम करीब 6 बजे बल्ह पुलिस ने नागचला में नाके के दौरान मंडी की तरफ से एक हरियाणा की गाड़ी से 350 ग्राम चरस तथा 3.51 ग्राम हैरोइन बरामद की। युवकों की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र बलवान सिंह गांव पलिकुतावपुरा गनौर जिला सोनीपत, सचिन जैन पुत्र धनराज किशनपुरा गन्नौर, सुदीप पुत्र प्रेम सिंह गांव पलिकुतवपुरा, परेंद्र सिंह पुत्र बलबीर सिंह गांव पलिकुतवपुरा और कसक पुत्र जय भगवान छोटी मंडी गनौर के रूप में हुई है।
हिमाचल में आज बारिश
हिमाचल में आज से मौसम फिर से करवट लेगा। मौसम विभाग ने समूचे प्रदेश में गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है, जिससे अधिकतम तापमान में फिर से हल्की गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है, जबकि राज्य में 12 से 16 अक्तूबर तक मौसम साफ बना रहेगा। इस दौरान विभाग ने धूप खिलने की उम्मीदें जताई हैं।
मुख्यमंत्री का एलान : भराड़ी में बनेगी पुलिस अकादमी
शिमला : हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला शह र के भराड़ी में हिमाचल प्रदेश पुलिस अकादमी स्थापित करने का एलान कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए पर्याप्त बजट का भी प्रावधान किया जाएगा। गौरतलब है अभी हिमाचल कैडर के आईपीएस अधिकारियों को हैदराबाद की सरदार पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग पूरा करने के बाद स्थानीय ट्रेनिंग के लिए पंजाब या हरियाणा भेजा जाता है। भराड़ी में पुलिस अकादमी में होने से एचपीएस अधिकारियों की भी ट्रेनिंग यहीं होगी।
हिमाचल में अब डीलर ही करवाएंगे गाड़ी की पंजीकरण
शिमला : प्रदेश में बढ़ती वाहनों की संख्या को देखते हुए धर्मशाला, मंडी और शिमला में जिलों में जल्द ही ई-आरटीओ सिस्टम लागू कर सारे काम को ऑनलाइन किए जाएंगे। प्रदेश में नए वाहनों की खरीद के बाद उनकी रजिस्ट्रेशन के लिए अब वाहन चालकों को परिवहन विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब वाहन डीलरों द्वारा ही वाहन की रजिस्ट्रेशन भी की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |