पत्रकारों से दुर्व्यवहार मामले में पत्रकार महासंघ ने लिया कड़ा सांज्ञान।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में एसडीएम द्वारा पत्रकारों से किया दुर्व्यवहार एक शर्मनाक हरकत – पत्रकार महासंघ।
गिरीश ठाकुर।
( न्यूज़ टुडे हिमाचल)चौपाल :12अक्टूबर:उपमंडलाधिकारी चौपाल द्वारा पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार की हिमाचल प्रदेश पत्रकार महासंघ ने कड़ी भर्तस्ना की है ! महासंघ के अध्यक्ष जय कुमार ने एक ब्यान जारी कर कहा कि एक सरकारी प्रशासक द्वारा समाज के चौथे स्तम्भ के साथ इस प्रकार किया गया दुर्व्यवहार कतई भी शोभा नहीं देता ! एक आईएएस अफसर द्वारा चौपाल में पत्रकारों द्वारा किया गया यह व्यवहार पत्रकार जगत पर किया गया सरासर कुठाराघात ही नहीं है,बल्कि एक एसडीएम के पद की गरिमा का अपमान भी है ! एसडीएम चौपाल को अपने इस व्यवहार के लिए सम्बंधित पत्रकारों से माफ़ी मांगनी चाहिए ! उन्होंने मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लाइ जाए,ताकि भविष्य में पत्रकारों के साथ इस तरह के दुर्व्यवहार की पुनरावृति न हो ! ज्ञात रहे कि चौपाल स्थित ईवीएम वेयर रूम में की गई टेम्परिंग मामले पर कांग्रेस पार्टी द्वारा आरोप लगाने के बाद जब पत्रकार एसडीएम कार्यालय में खबर के लिए उनका पक्ष जानने गए तो पहले एसडीएम ने पूरे मामले को लेकर कैमरा के सामने अपनी प्रतिक्रिया दी और फिर अपने मजिस्ट्रेट होने की धौंस दिखाकर मामले से जुड़ी सभी वीडियो फुटेज डिलीट करने का दबाव बनाया ! पत्रकारों द्वारा विरोध करने पर एसडीएम साहब ने कैमरे जब्त करने के आदेश आदेश दे दिए ! उन्होंने पत्रकारों के कैमरे छीन लिए व उसमे कैद फुटेज व वीडियोस डिलीट कर डाले और कैमरे को भी नुकसान पहुँचाया! अपने पद के नशे में मदहोश इस अधिकारी ने यहां तक धमकी दे डाली कि यदि ईवीएम से सम्बंधित खबर को दिखाया या छापा गया तो वह एसडीएम कार्यालय में पत्रकारों का प्रवेश प्रबंधित कर देंगे ! एसडीएम द्वारा पत्रकारों के साथ किये गए इस तरह के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को लेकर पत्रकार जगत में इस अधिकारी के प्रति रोष सातवें आसमान पर है।
उधर चौपाल पत्रकार संघ ने भी एस डी एम द्वारा पत्रकारों के साथ किए बर्ताव की कड़ी आलोचना की है। चौपाल पत्रकार संघ के अध्यक्ष गिरीश ठाकुर ने कहा कि एक प्रशासक द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के साथ किया गया बर्ताव लोकतंत्र व प्रैस की आज़ादी पर कुठाराघात है।चौपाल पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मामले में उचित कार्यवाही की मांग की है, ताकि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ लोकतांत्रिक माहौल में अपना कार्य कर सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |