अनुसूचित जाति संगठन का 22 को विरोध प्रदर्शन।
😊 Please Share This News 😊
|
अनुसूचित जाति संगठन करेगा 22 को विरोध रैली।
रजत हत्याकांड को लेकर होगा प्रदर्शन।
चौपाल,16 अक्टूबर(न्यूज़ टुडे हिमाचल): नेेरवा में पांच अक्टूबर को हुए रजत हत्याकांड के विरोध के विरोध में अनुसुचित जाति संगठन विरोध प्रदर्शन किया करेगा।, हाल ही में अनुसूचित जाति संगठन तथा कोली समाज के प्रदेश पदाधिकारी पीड़ित परिवार से मिले तथा उन्होंने निर्णय लिया कि आगामी 22 अक्टूबर को आरोपियों द्वारा रजत कि निर्मम हत्या के लिए नेरवा बाज़ार में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा, अनुसूचित जाति संगठन तथा कोली समाज के पदाधिकारियो ने एस डी एम चौपाल को जूलूस निकालने कि सूचना बारे मंगलवार को ज्ञापन सोंपा।कोली समाज के अध्यक्ष हरी डोगरा ने कहा कि नेरवा में बिगड़ रही कानून वयस्था, रजत के हत्यारों को फांसी कि सजा , स्थानीय पुलिस का तबादला, नाबालिक हत्यारों की आयु की मेडिकल बोर्ड से जाँच आदि मुददों को लेकर विरोध रैली निकाली जाएगी, जिसमे पांच हजार से अधिक लोग भाग लेंगे, उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि वे इस विरोध रैली में बडचढ़ कर भाग ले, इस अवसर पर अनुसूचित जाति संगठन के अध्यक्ष संत राम गाजटा, कोली समाज के अध्यक्ष हरी डोगरा, पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित जाति संगठन जीत सिंह नेह्टा, गणेश चंद बस्टा, भगत ममटा, रमेश चंद, विपिन कुमार कौंडल भी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |