नेरवा में रजत को न्याय दिलाने को प्रदर्शन।
😊 Please Share This News 😊
|
रजत मर्डर के सिलसिले में नेरवा बाजार में अनुुुसुुचित जाती संगठन ने निकाली रोष रैली।
दिनेश कुमार
नेेरवा,22 अक्टूबर (न्यूज़टुडे हिमाचल):उपमंडल चौपाल के नेरवा में 5 अक्टूबर को हुए रजत मर्डर केस के सिलसिले में अनुसूचित जाति संघ चौपाल के लोगों ने जहां पर रजत की हत्या की गई थी वहां से लेकर नेरवा बाजार तहसील कार्यालय तक धरना प्रदर्शन किया जिसमें रजत की माता सत्या देवी व रजत के पिता बलदेव सिंह व अनुसूचित जाति चौपाल की अध्यक्ष संतराम गाजटा हरीश चंद डोगरा जीत सिंह नेहटा ने उपमंडल अधिकारी चौपाल मुकेश रिपसवाल व डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा को रजत के केस की गहराई से छानबीन करने की मांग की और रजत के हतयारो को फांसी की सजा दिलाने की मांग की और निखिल के नाबालिक घोषित करना इसके लिए मेडिकल रिपोर्ट पंचायत रिकॉर्ड व सकूल के दस्तावेज खंगालने की मांग की ।रजत के माता पिता ने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा की पुलिस ने हत्यारों को 1 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था तथा उमीद जताई कि पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच करेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |