दुर्गम क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ कराने को मिलेगी प्राथमिकता: रोहित ठाकुर
😊 Please Share This News 😊
|
दुर्गम क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ कराने को मिलेगी प्राथमिकता: रोहित ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 16 फरवरी जुब्बल: जुब्बल-नावर-कोटखाई के दुर्मग इलाकों में सड़कों, बिजली ,पानी एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ कराने को प्राथमिकता दी जाएगी । यह बात जुब्बल-नावर-कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने अपनी गृह पंचयात बरथाटा में आयोजित जन आभार व विधायक जनता के द्वार कार्यक्रम के दौरान कही। बरथाटा पंचायत पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ठाकुर राम लाल की जन्मभूमि हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि 80 के दशक में तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व.ठाकुर राम लाल जी ने जुब्बल कोटखाई में सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता दी उनका मानना था कि सड़के क्षेत्र की तरक्की के लिए भाग्य रेखाएं होती है इसी सोच के साथ हर क्षेत्र को सडक सुविधा से जोड़ा गया इसके नतीजतन आज जुब्बल कोटखाई बागवानी के क्षेत्र में हिमाचल में सबसे अग्रणी है। रोहित ठाकुर ने कहा कि जुब्बल-नावर-कोटखाई में बाग़वानी और पर्यटन की दृष्टि से सड़कों की विशेष महत्वता को देखते हुए सड़को को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रदेश में सबसे अधिक सड़क घनत्व जुब्बल-नावर-कोटखाई में हैं जो पिछले कांग्रेस कार्यकाल (2012-17) में बढ़कर 221 प्रति 100 वर्ग किलोमीटर तक पहुंच गया है। रोहित ठाकुर ने कहा कि हाटकोटी-पौंटा सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग-707 का दर्ज़ा पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मिला जिसका निर्माण कार्य हाटकोटी से सनेल की तरफ़ जल्दी ही शुरू हो जायेगा। रोहित ठाकुर ने कहा कि पौंटा-हाटकोटी राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर ₹1500 करोड़ रुपए खर्च होंगे और इसके बनने से बाग़वानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी हैं और इसी सोच के चलते जुब्बल-नावर-कोटखाई में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाग़वानी,बिजली और पानी के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायत बरथाटा में सड़को को प्राथमिकता दी जायेगी तथा लंबित पड़े कार्यो को गति प्रदान की जायेगी। रोहित ठाकुर ने बरथाटा पंचायत की जनता का कांग्रेस पार्टी को अपार स्नेह और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने काँग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत कार्यकर्ताओं के परिश्रम और मेहनत का फल हैं। विधायक रोहित ठाकुर ने जन समस्याओं को भी सुना और जल्द ही विभागों के अधिकारियों से संवाद कर निपटारा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मोती लाल ढेरटा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल नावर कोटखाई , गोपाल ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत बरथाटा, रूपिंदर ढालटा प्रधान ग्राम पंचायत कायना , बलवंत जविल्टा उप प्रधान ग्राम पंचयात बरथाटा , समिला पंचयात समिति सदस्य ,गीता नाज़टा प्रधान ग्राम पंचायत कथासू , पूर्व प्रधान मास्टर अमोलक राम , रामप्यारी ठाकुर , आजाद दुला राम पूर्व उप प्रधान करतार घमटा , परषोत्तम चौहान ,विकास सागर तथा गलु ज़ोन के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |