नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , एएससीसी शिमला ने कब्जाई फ्रेंड्स क्लब चैलेंजर ट्रॉफी। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

एएससीसी शिमला ने कब्जाई फ्रेंड्स क्लब चैलेंजर ट्रॉफी।

😊 Please Share This News 😊

एएससीसी शिमला ने कब्जाई फ्रेंड्स क्लब चैलेंजर ट्रॉफी।

वीनू ज़िंटा रहे मैन ऑफ़ द सीरीज,प्रदीप हार्डी बने बेस्ट आल राउंडर।

गिरीश ठाकुर

न्यूज़ टुडे हिमाचल चौपाल: कॉलेज ग्राउंड नेरवा में बीस दिनों तक चली बाईसवीं फ्रेंड्स क्लब चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हो गई। इस प्रतियोगिता का आयोजन फ्रेंड्स स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब नेरवा द्वारा पिछले बाइस सालों से किया जा रहा है। प्रतियोगिता में जिला शिमला के विभिन्न क्षेत्रों से आई टीमों सहित जिला सिरमौर,सोलन,उत्तराखंड आदि क्षेत्रों की 86 टीमों ने हिंसा लिया। पहले सेमी फाइनल मुकाबले में गत वर्ष की चैंपियन पीसी हरिपुरधार ने एशिया इलेवन को धूल चटाते हुए फ़ाइनल में प्रवेश किया,जबकि दूसरे सेमी फाइनल में एएससीसी शिमला ने महादेव इलेवन चंदलोग को पटकनी देकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया । फाइनल मुकाबले में एएससीसी शिमला ने पीसीसी हरिपुरधार को एक तरफ़ा मुकाबले में करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की। एएससीसी की तरफ से खेल रहे हिमाचल रणजी टीम के खिलाड़ी अक्षय को फाइनल मुकाबले का मैन ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया । वीनू ज़िंटा मैन ऑफ़ द सीरीज,प्रदीप हार्डी को बेस्ट आल राउंडर,रोनी भिख्टा को उभरता खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। विनय को बेस्ट कैच,पार्थिव बेस्ट फील्डर,नीरज बेस्ट बॉलर,मोनू बेस्ट बैट्समैन एवं नीरज बेस्ट कीपर के खिताब से नवाजे गए। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर चौपाल के विधायक बलवीर सिंह वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की,जबकि व्यापार मंडल नेरवा के अध्यक्ष राजीव भिख्टा एवं वीनू दीवान, डीए स्पोर्ट्स शिमला ने इस अवसर पर विशेषातिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । मुख्यातिथि विधायक बलवीर वर्मा ने आयोजकों की तरफ से विजेता टीम को एक लाख इक्कीस हजार रुपये व ट्रॉफी,उप विजेता टीम को इकसठ हजार रुपये व ट्रॉफी तथा मैन ऑफ़ द सीरीज खिलाड़ी को इक्कीस हजार रुपये इनाम देकर सम्मान्नित किया। इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष बिट्टू झगटा,पूर्व महासचिव हैप्पी दफराइक,सलाहकार अरविन्द भिख्टा, नरेश दफराइक एवं क्लब के समस्त पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। क्लब के अध्यक्ष सतीश जस्टा एवं महा सचिव जय लाल जलपाईक ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन,व्यापार मंडल नेरवा, नगर पंचायत नेरवा,प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त खिलाडियों एवं स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]