चौपाल:बजाथल में बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त सभी यात्री सुरक्षित।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल:बजाथल में बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त सभी यात्री सुरक्षित।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टूडे हिमाचल 18 फ़रवरी चौपाल:-उपमंडल चौपाल के नेरवा से 5 किलोमीटर दूर नेरवा बजाथल सड़क पर बावडा नामक स्थान में शाम 7:00 बजे के आसपास एक बोलेरो कैंपर संख्या एचपी 062 -28 40 जो कि बावड़ा के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 20 फुट नीचे लुढ़क गई, इस वाहन में 5 व्यक्ति सवार थे जिन्हें हल्की चोटें आई है सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाआ गया है । घायलों में (1) गौरव पुत्र सालीग्राम गांव जुबली (2) माई देवी पत्नी रामू राम गांव बावड़ा (3) अंकेश पुत्र सीताराम गांव बावड़ा (4) हिमांशु घुंटा पुत्र सुरेंद्र घुंटा गांव घुंटाडी (5) वीरेंद्र सिंह पुत्र गोपीचंद गांव बावड़ा शामिल है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार नेरवा विनय शर्मा द्वारा घायलों को 3-3 हजार रुपे की फौरी राहत प्रदान की गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |