जुब्बल नावर कोटखाई में विकास के अधूरे पड़े कार्य होंगे पूरे : रोहित ठाकुर।
😊 Please Share This News 😊
|
जुब्बल नावर कोटखाई में विकास के अधूरे पड़े कार्य होंगे पूरे : रोहित ठाकुर।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 20 फ़रवरी जुब्बल:
जुब्बल-नावर-कोटखाई में विकास के अधूरे पड़े कार्य को गति प्रदान कर एक तय समय सीमा में पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा। यह बात जुब्बल-नावर-कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने कोटखाई तहसील की गरावग पंचयात में आयोजित जन आभार व विधायक जनता के द्वार कार्यक्रम के दौरान कही। रोहित ठाकुर ने कहा कि निहारी गरावग सड़क को स्तरोन्नत कर मेटलिग टाइरिंग के कार्य पर लगभग 6.17 करोड़ ख़र्च होंगे तथा जल्द ही इस सड़क का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि 2017 में कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत 6.28 करोड़ की गरावग दरकोटी सिंचाई योजना इस वर्ष जनता को समर्पित की जायेगी । कांग्रेस पार्टी ने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी हैं और इसी सोच के चलते जुब्बल-नावर-कोटखाई में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाग़वानी,बिजली और पानी के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायत गरावग के सभी गांवों को कांग्रेस कार्यकाल में सड़क सुविधा से जोड़ा गया सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार में गरावग पंचयात की सड़कों की जो दयनीय स्थिति हैं उन सड़को को चरणबद्ध तरीके से गति प्रदान की जायेगी। रोहित ठाकुर ने काँग्रेस कार्यकर्ताओं एंव गरावग पंचायत की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत कार्यकर्ताओं के परिश्रम एंव जनता के आशीर्वाद का फल हैं। उन्होंने कहा कि जनविरोधी एंव किसान विरोधी नीतियों के कारण जय राम सरकार जनता में अपना विश्वास खो चुकी हैं । विधायक रोहित ठाकुर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत के साथ सता में आ रही हैं। रोहित ठाकुर ने जन समस्याओं को भी सुना और जल्द ही विभागों के अधिकारियों से संवाद कर निपटारा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मोती लाल देरटा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल नावर कोटखाई, सुखचैन सुमन प्रधान ग्राम पंचायत गरावग , यशवंत पंचायत समिति सदस्य, गुमान सिंह चौहान , देविंदर सावंत , प्रताप चौहान , जीतेन्द्र भीमटा वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता, पूर्व प्रधान महिन्द्र सांवत, जिया लाल , पूर्व उप प्रधान जिया लाल सोहटा , पवन, राकेश सावंत ,अधिवक्ता राकेश चौहान आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |