नेरवा पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं के साथ एक व्यक्ति को दबोचा,एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं के साथ एक व्यक्ति को दबोचा,एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज।
न्यूज़ टुडे हिमाचल 21 फ़रवरी चौपाल: नेरवा पुलिस ने चौपाल और उत्तराखंड बैरियर के समीप झमराड़ी वैरियर पर नशे के व्यापारी को धरदबोचा है। व्यक्ति की पहचान जयप्रकाश ग्राम गढ़ा (तहसील नेरवा) के रूप हुई है इस व्यक्ति के पास से 5 लीटर की केन में प्रतिबंधित दवा कोरेक्स पकड़ी गई है।आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर नेरवा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी पुष्टि डीएसपी चौपाल राज कुमार ने की है।
नेरवा पुलिस को ये कामयाबी एक रेंडम चेकिंग के दौरान मिली उक्त ब्यक्ति हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नम्बर 63ए 4621में सफर करते पकड़ा गया। नशा का धंधा करने वालो की अब खैर नही है। पुलिस को मिली इस कामयाबी से जाहिर है नशा की कुरीति फैलाने वाले सौदागरों के जरुर हाथ पैर फूल रहे होंगे समाज के जागरूक लोग यदि पुलिस को गुप्त सूचना दे कर मदद करे तो चौपाल क्षेत्र में नशा खोरो की चूलें हिल जाएगी और समाज को इस से बड़ी राहत मिलेगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |