शिमला ज़िला में 0 से 5 वर्ष की आयु वर्ग के 55024 बच्चों को पिलाई गई पोलियो खुराक।
😊 Please Share This News 😊
|
शिमला ज़िला में 0 से 5 वर्ष की आयु वर्ग के 55024 बच्चों को पिलाई गई पोलियो खुराक।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो शिमला,27/02/22: उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि जिला में पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के अभियान के तहत आज 0 से 5 वर्ष की आयु वर्ग 55024 बच्चों को खुराक पिलाई गई।
उन्होंने बताया कि जिला में 60959 बच्चों को यह खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। उन्होंने बताया कि शिमला शहरी में 3064, मशोबरा शहरी में 2872, मशोबरा ग्रामीण में 7001, टिक्कर में4895, ननखडी मै 1733, सुन्नी मैं 2116, चौपाल मैं 8428 ,चडगांव डोडरा क्वार में4446, मतियाना में6171, कुमारसेन 2484, रामपुर में 5088, कोटखाई 6726 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत निर्धारित 90% लक्ष्य अर्जित किया गया है,तथा मशोबरा शहरी क्षेत्र टिक्कर, चिड़गांव डोडरा क्वार मैं मैं निर्धारित से अधिक लक्ष्य तय किया गया है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |