राजधानी शिमला के हर वार्ड व हर गली में अब होगी क्रिकेट की गूंज।
😊 Please Share This News 😊
|
राजधानी शिमला के हर वार्ड व हर गली में अब होगी क्रिकेट की गूंज।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 28/02/22 शिमला :
राजधानी शिमला के हर वार्ड व हर गली में अब होगी क्रिकेट की गूंज, हिमालयन खेल एवं युवा संस्कृति संघ द्वारा आज शिमला संजौली मीना बाजार के सामने इस कार्यक्रम की लॉन्चिंग का कार्यक्रम किया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश के मशहूर क्रिकेटर और बी सी सी आई के कोच संग्राम सिंह मौजूद रहे, उन्होंने सभी युवाओं का मनोबल बढ़ाया और इस सरहनीय कार्य के लिए वीरेंद्र बांशटू से वादा किया की जो भी युवा खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रर्दशन करेगा उसे आगे राज्यस्तर पर खेलने का मोका दिया जायेगा। युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है।वीरेंद्र बांशटू ने कहा कि युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है,तथा क्षेत्र के युवा बढ़चढ़ भाग लें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |