उद्यान विभाग द्वारा अर्की में तैयार किए जा रहे है सेब व नाशपाती के उन्नत पौधे।
😊 Please Share This News 😊
|
उद्यान विभाग द्वारा अर्की में तैयार किए जा रहे है सेब व नाशपाती के उन्नत पौधे।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 3 मार्च अर्की:
अब अर्की के किसानों व बागवानों को सेब,नाशपती व अन्य आमदनी देने वाले पौधे उद्यान प्रसार , फल सन्तति एवम उद्यान विभाग अर्की से प्राप्त होने लगेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए रमेश कुमार वर्मा सहायक उद्यान विकास अधिकारी ने बताया कि अर्की मुख्यालय पर स्तिथ नर्सरी का कुल क्षेत्रफल लगभग चौदह बीघा है। जिसे एचपीएचडीपी योजना के अंतर्गत पोस्ट एंट्री कवरन्टीन साइट के लिए चयनित किया गया है। जिसमे नाशपती की बीए 29 रुट स्टॉक पर कलम बन्दी का कार्य चल रहा है। जिसमे नाशपती कारमन किस्म के लगभग सात हजार पोधो की कलंबन्दी कर तैयार किये जा चुके है। इसके अलावा तीन बीघा भूमि पर अमरूद,आम मौसमी के पोधो को लगाकर किसान व बागवानों को प्रदर्शित किया जाएगा। ताकि लोगो का रुझान बागवानी तरफ बढे व उनकी आय में बढ़ोतरी हो सके। पश्चात बागवानों की मांग पर उन्हें पौधें भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिन्हें की क्यारियों में रोपित करने का कार्य उच्चाधिकारियों के आदेश से किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत स्थानीय व जिला तथा प्रदेश के बागवानों को अगले वर्ष उत्तम किस्म के पौधो का वितरण किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |