उपायुक्त शिमला की अध्यक्षता में फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित।

😊 Please Share This News 😊
|
उपायुक्त शिमला की अध्यक्षता में फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 04/03/22 शिमला:उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सीजन की समीक्षा की तथा पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।उन्होंने मौसम आधारित फसल बीमा योजना का लाभ लघु एवं सीमांत किसानों को प्रदान करने पर बल दिया तथा उसका दायरा बढ़ाने पर बीमा कंपनियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने मौसम केंद्र स्थापित करने पर बीमा कंपनियो से गहनता से विचार विमर्श किया तथा बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद स्थापित किया.
उन्होंने लंबित पड़े किसानों के फसल बीमा मामलों का शीघ्र निवारण करने के आदेश दिए तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को बीमा कंपनियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने को कहा ताकि जिला के किसानों एवं बागवान को लाभ मिल सके.
आदित्य नेगी ने बीमा कंपनियों से अपना डाटा बेस सुदृढ़ करने के निर्देश दिए ताकि पुनर्गठित मौसम आधारित बीमा योजना का उचित प्रचार प्रसार संभव हो सके और धरातल पर किसानों एवं बागवानी की आर्थिकी को संबल प्रदान हो.
इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी संतराम शर्मा, कृषि एवं बीमा कंपनियों के अधिकारी भी उपस्थित थे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
