दाड़लाघाट व बागा के ट्रको को घण्डल पुल पर से न गुज़रने देने से हो रहा हज़ारों रुपये व गाड़ियों का नुक़सान।
😊 Please Share This News 😊
|
दाड़लाघाट व बागा के ट्रको को घण्डल पुल पर से न गुज़रने देने से हो रहा हज़ारों रुपये व गाड़ियों का नुक़सान।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 06/03/22 अर्की:
राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम घण्डल के पास लगभग छ: महीने पहले वर्षा के कारण धंसी सड़क पर सरकार द्वारा पीने विधानसभा क्षेत्र में आने जाने व आम वाहनों के आवागमन के लिए बनाया 20 टन वजन सहन करने वाला काम चलाऊ पुल आज ट्रक चालकों के लिए जी का जंजाल बन गया है। ट्रक ऑपरेटरों का कहना है कि उन्हें ऊपरी शिमला जाने के लिए वाया नालहट्टी जाना पड़ रहा है जिससे समय व धन की बर्बादी के साथ वाहनों की दुर्गति भी हो रही है। लेकिन सरकार व सरकारी एजेंसी राष्ट्रीय राज मार्ग अथार्टी की सुप्तता के चलते अभी तक इस सड़क के पुननिर्माण के लिए कोई कदम नही उठाया गया है। उनका कहना है कि इस सड़क पर बने पुल से प्रतिदिन सरकार में बैठे सभी दलों के प्रतिनिधियों व सरकारी उच्चाधिकारियों का आवागमन होता रहता है तथा उन्हें इस पल के कारण होने वाली कठिनाइयों के बारे में सब कुछ ज्ञात है लेकिन जाने किस कारण इस सड़क के निर्माण के लिए कोई आवाज नही उठा रहा है नही कोई सकारात्मक कदम उठा रहा है। ऑपरेटरों का कहना है कि शिमला में लिफ्ट के समीप धंसी सड़क को एक महीने में तैयार कर जनता को सौप दिया गया था लेकिन इस राष्ट्रीय राजमार्ग को जिस पर पूरे देश के पर्यटकों का आवागमन होता है उसका निर्माण कार्य आज तक शुरू नही किया गया है।उनका कहना है कि किन्नौर जैसी जगहों पर बने पुलों पर भी छः टायर वाले ट्रक आ जा सकते है तो घण्डल पर बने पुल से छह टायर वाले ट्रकों का आना जाना क्यो बन्द किया गया है। जिसके कारण ओप्रेटेरो को अभी तक लाखों का नुक़सान हो चुका है !
उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस सड़क का जल्दी से निर्माण कार्य किया जाए व जब तक सड़क निर्माण नही होता है। तब तक छह टायर वाले ट्रकों को इस पुल से गुजरने की परमिशन दी जाए ताकि ट्रक ऑपरेटरों को राहत मिल सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |