पोंटा साहिब में कूपवी क्षेत्र के दो युवक चरस के साथ गिफ्तार।

😊 Please Share This News 😊
|
पोंटा साहिब में कूपवी क्षेत्र के दो युवक चरस के साथ गिफ्तार।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 07/03/22 कूपवी:
चौपाल:- पांवटा साहिब में कुपवी क्षेत्र के दो युवक चरस के साथ गिरफ्तार किए गए हैं।पुलिस लगातार नशा तस्करों पर लगाम कसती नजर आ रही है बावजूद इसके नशा तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं।ताजा मामला जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब का है जहां पुलिस ने दो युवकों को चरस के साथ पकड़ा है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पांवटा साहिब टीम को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि कार न HP08C-0133 में दो व्यक्ति बैठे है और कार में चरस लेकर आ रहे है। उक्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने विश्वकर्मा चौक पर नाके के दौरान चौक की तरफ आ रही कार नम्बर( HP08C-0133) को जांच के लिए रोका।
कार के चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बलंवत मेगटा पुत्र छज्जू राम जबकि साथ सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मेघराम पुत्र शीश राम निवासी धार चानना, चौपाल जिला शिमला बतलाया।
तलाशी के दौरान गाडी के डैशबोर्ड में एक सफेद प्लास्टिक के अंदर बतीनुमा काला पदार्थ बरामद हुआ जिसे डैशबोर्ड से बाहर निकाल कर व प्लास्टिक लिफाफे को खोल कर चैक किया गया जो सुघनें व अनुभव के आधार पर चरस पाया गया। पुलिस ने 52 ग्राम चरस ग्राम बरामद की।
पांवटा साहिब थाना पुलिस ने उक्त के खिलाफ ND&PS ACT के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा वीर बहादुर में मामले की पुष्टि करते हुए बताया की मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
