ग्राम पंचायत देवरा के ग्राम मन्जयाट में मनाया गया खण्ड स्तरीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस।
😊 Please Share This News 😊
|
ग्राम पंचायत देवरा के ग्राम मन्जयाट में मनाया गया खण्ड स्तरीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 08/03/22 अर्की: महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्की के सौजन्य से ग्राम पंचायत देवरा के गांव मंज्याट में खण्ड स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया । जिसमें कार्यकारी एसडीएम अर्की रमन ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ अर्की विनोद गौतम ने की । इसके अलावा कार्यक्रम में ग्राम पंचायत देवरा के प्रधान रूप सिंह ठाकुर व तहसील कल्याण अधिकारी अर्की गौतम कुमार शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इसके उपरांत आयोजको द्वारा मुख्यतिथि को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर मुख्यतिथि रमन ठाकुर ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हर्ष की बात है कि पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है । उंन्होने कहा कि आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर भाग ले रही है । उन्होंने कहा कि महिलाओं की घर से लेकर देश के निर्माण में अहम भूमिका रहती है । रमन ठाकुर ने कहा कि आज 21 शताब्दी में महिला सशक्त व आत्मनिर्भर होने के साथ स्वतन्त्र है । वह हर कदम में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना सहयोग दे रही है । वहीं सीडीपीओ अर्की विनोद गौतम ने इस मौके पर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुख्यतिथि व अन्य गण्यमान्य लोगों का कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया । इस मौके पर रावमापा मंज्याट की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया वहीं आंगनबाडी कार्यकर्ताओ द्वारा सरकार व विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को गीत,नाटक के माध्यम से लोगों को अवगत करवाया । इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के उप प्रधान कृष्ण चन्द ठाकुर,बीडीसी सदस्या भावना शर्मा,पूर्व प्रधान अंजना ठाकुर,पूर्व बीडीसी सदस्य राकेश कुमार,प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार,बाबूराम,अजय शांडिल,तारा पंवर,कौशल्या,सुनीता शर्मा,निशा,उषा,सुनीता वर्मा,सविता,काजल,धर्मी देवी,गीता सहित पंचायत वार्ड सदस्य,महिला मंडल,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |