विपन डोगरा के सरकारी सेवा से सेवा निवृत होने पर चौपाल बीएमएस व कर्मचारी महासंघ ने दी बधाई व शुभकामनाऐं।
😊 Please Share This News 😊
|
विपन डोगरा के सरकारी सेवा से सेवा निवृत होने पर चौपाल बीएमएस व कर्मचारी महासंघ ने दी बधाई व शुभकामनाऐं।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 09/03/22 चौपाल :
राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपन कुमार डोगरा के जल शक्ति मण्डल रोहडू से कनिष्ठ अभियन्ता के पद से सेवा निवृत होने पर विभिन्न कर्मचारी संघों ने र्हादिक बधाई व शुभकामनायें दी ।
कर्मचारी महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष वं आई पी एच कर्मचारी महासंघ के प्रदेश र्कायकारी अध्यक्ष राम लाल शर्मा, प्रदेश सचिव गोपाल शर्मा, वन विभाग कर्मचारी संघ के राज्य उप प्रधान अशोक कुमार, कुपवी कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष जीवन समटा बीएमएस चौपाल अध्यक्ष गोपाल दत्त सचिव भीम सिहं चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्षा संदीपना चौहान,आगनवाड़ी संघ की पूर्व प्रदेशाध्यक्षा रमला विक्टा,जिला प्रधान सरोज चौहान, पूर्व मण्डल अध्यक्षा पुष्पा राठौर ,सगंठन मन्त्री चैत राम बरागटा, पूर्व मण्डल सचिव रंजना डोगरा,लोक र्निमाण विभाग कर्मचारी संघ चौपाल के श्री राजेश,सचिव श्री हरी राम र्शमा , मीड डे मील.संघ सन्तोषी र्शमा ,आगनवाड़ी सन्तोषी, एवं जाती राम आई पी एच खदर,घूम सिहं लोक र्निमाण विभाग फैडज व अन्य पदाधिकारीयों ने बधाई देते हुए बताया कि अब विपन डोगरा एक पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में कर्मचारियों की सेवा करेंगे ‘
उन्होने वताया कि 2003 में जब श्री डोगरा को सरकार ने पहले चम्बा व बाद में चौपाल सरांहा बदले की भावना से बदला तो उस वक्त चौपाल क्षेत्र में सीटू ,इंटक,एटक का कुच्छ कार्य था ‘
लेकिन श्री डोगरा के अथक प्रयासों से उन्होने संघ विचार धारा का प्रसार प्रचार कर सभी कर्मचारियों को एक जूट कर बीएमएस के बेनर तले यूनियनों का गठन किया व उनकी मांगों को लेकर सरकार व अफसरशाही के विरुद्ध संघर्ष किया । गांव ,गांव अनुभाग, र्सकलों मे टोली के रूप जाकर कर्मचारीयों को जोड़ा । कुपवी जैसे र्दुगम क्षेत्र मे जहां पैदल सरांहा से कुपवी पुरा दिन सफर कर सगंठन खड़ा किया ॥
चौपाल मण्डल में तीन तैहसीलें आती हैं चौपाल,नेरूवा व कुपवी इन में आईपीएच,पी डब्ल्यूडी,वन विभाग,वननिगम,अगानवाड़ी,जल वाहको,पंचायत चौकीदारों,सिलाई कटाई अध्यापिकाओं,मिड डे मिल, विद्युत व आशा की यूनियनें वनाई व उसके बाद बीएमएस मण्डल चौपाल का गठन किया । आशा संघ का गठन भी हिमाचल में सर्व प्रथम चौपाल में हुआ था I क्योंकि सबसे पहले आशा की नियुक्तियां केवल चौपाल में हुई थी। राजनैतिक कारणों के कारण वाकी प्रदेश में नियुक्तियां नहीं हो पाई थी।
इन 5 र्वर्षों में चौपाल मण्डल प्रदेश में टाप में था । राष्ट्रीय स्तर पर या राज्य स्तर पर रैलियों ,अधिवेशनों में चौपाल मण्डल से संख्या अधिक रहती थी । दिल्ली रैली हो या र्धमशाला में बनी विद्यान सभा के उदघाटन वाले दिन हिमाचल प्रदेश राज्य र्कमचारी महासंघ के सफल धरने प्रर्दशन में भी इस क्षेत्र से 18 गांडियां गई थी ।
व कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विपन डोगरा के नेतृत्व में दुर दराज क्षेत्रों शिमला जिला व सिरमौर से अधिक सदस्य शामिल हुए थे । विपन डोगरा को सरकारों ने अत्याधिक उत्पीडन किया व अफसरशाही ने भी सरकार के दवाव में उनके खिलाफ उत्पीडन किया ‘ लेकिन उनकी हिम्मत व दृढ़ निश्चय,इमानदारी, विभाग में अच्छे वर्कर की छवी के कारण सरकार को उनके आगे नतमस्तक होना पड़ा ‘ । छोटे व गरीब श्रमिकों के लिए रात दिन लड़ने वाले विपन डोगरा के जहां राजनेता,अधिकारी शत्रु सा व्यवहार करते थे वहीं कर्मचारी उन्हे अपना मसिहा व परिवार के रूप में मानते थे । चौपाल के गांव गांव में आज लोग उन्हें तथा उनकी संगढनात्मक शाक्ति व व्यवहार,निष्पक्ष बेवाक वाणी के कारण याद करते हैं।
चौपाल के विभिन्न सगंठन उन्हे बधाई दी है तथा उनकी र्दिघायु के कामना की हैं । चौपाल का एक प्रतिनिधि मण्डल श्डोगरा द्वारा रोहडू में रखे गये सेवानिवृति कार्यक्रम में गया था I तथा चौपाल में भी उनके सम्मान में एक कार्यक्रम रखने का निणर्य लिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |