चौपाल: बम्बटा स्कूल में स्टाफ की कमी को लेकर पंचायत का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला।

😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल: बम्बटा स्कूल में स्टाफ की कमी को लेकर पंचायत का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 09/03/22 शिमला:
विधायक चौपाल की अध्यक्षता में बम्बटा पंचायत के प्रधान सतीश राठौड़, उपप्रधान व स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर से विधानसभा परिसर में बम्टा व शंगडोली स्कूल में स्टाफ की कमी के बारे मे मिला।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस समस्या से जल्द से जल्द हल करने का प्रयास किया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में बम्बटा पंचायत के प्रधान सतीश राठौड़,उपप्रधान योगेश चौहान,नरेश मानटा,पवन शर्मा, कुलभूषण प्रीम्टा,अंजय नाम्टा,आत्मा राम,सदिप पन्टा,रमन पन्टा, सुरेश डमाल आईं टी/सोशल मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा जिला महासू/आईं टी स्दसय जिला महासू एवं पंचायत के अनेक लोग शामिल रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
