20 मार्च से क्रिकेट कार्निवल का आयोजन,शिमला क्रिकेट कार्निवल कमेटी का हुआ गठन।विरेंद्र बांश्टू होंगे अध्यक्ष, अजय ठाकुर चेयरमैन।
😊 Please Share This News 😊
|
20 मार्च से क्रिकेट कार्निवल का आयोजन,शिमला क्रिकेट कार्निवल कमेटी का हुआ गठन।विरेंद्र बांश्टू होंगे अध्यक्ष, अजय ठाकुर चेयरमैन।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो शिमला 11/03/22:
शिमला के युवाओं को नशे से दूर रखने और गली क्रिकेट से फ्रेंचाइजी स्पोर्ट्स तक ले जाने के लिए शिमला में 20 मार्च से क्रिकेट कार्निवल का आयोजन होने जा रहा है। क्रिकेट कार्निवल को आयोजित करने के लिए हिमालयन स्पोर्ट्स एंड कल्चरल यूथ क्लब ने कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी का चेयरमैन अजय ठाकुर को बनाया गया है, और वाइस चेयरमैन की भूमिका इंद्र काल्टा निभाएंगे। कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र बांश्टू रहेंगे और उपाध्यक्ष के पद पर संदीप चौहान और विपिन सिंह को नियुक्त किया गया है। महासचिव के पद पर संदीप ठाकुर, करण कंवर, अंकुश ठाकुर और बलजीत को नियुक्ति दी गई है और कोषाध्यक्ष की भूमिका अंकुश वर्मा निभाएंगे।
इसके साथ ही कमेटी के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री के पद पर अमित कोहली, ज्ञान कंवर, चंदन, मनोज चौहान और राहुल जमाल्टा रहेंगे। प्रेस सेक्रेटरी की जिम्मेदारी सुधांशु ठाकुर के पास रहेगी, सोशल मीडिया इंचार्ज राजीव वर्मा रहेंगे और मार्केटिंग की जिम्मेदारी विक्रांत चौहान को दी गई है।
इसके साथ ही फाइनेंशियल एडवाइजर के तौर पर दिनेश चोपड़ा भूमिका निभाएंगे और कमेटी के प्रवक्ता अंकित ठाकुर और पंकज वर्मा रहेंगे। क्रिकेट कार्निवल की कमेटी के लीगल एडवाइजर सुमित, विवेक, देवेन भट्ट और राहुल कश्यप रहेंगे और साथ ही टेक्निकल कमेटी को विक्रम ठाकुर, धर्मेंद्र वर्मा और भागीरथ चलाएंगे। क्रिकेट कार्निवल के लिए कोर कमेटी का गठन भी किया गया है जिसमें पार्षद इंद्रजीत सिंह के साथ खुशपाल सिंह, बलविंदर, नीटू ठाकुर, पाली ठाकुर, टिटु ठाकुर, रमन सरकैक, दीपक रोहाल, आलोक पठानिया, अमित श्याम, कामेश्वर सोफरा, दिवाकर, कुलदीप ठाकुर, कमलेश वर्मा और अनु ठाकुर को शामिल किया गया है।
क्रिकेट कार्निवल पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की याद में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
..
इस टूर्नामेंट में शिमला नगर निगम क्षेत्र के युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इस टूर्नामेंट में केवल नगर निगम शिमला के अंतर्गत रहने वाले लोग ही हिस्सा ले सकते हैं और अपने अपने वार्ड की टीम के साथ खेल सकते हैं। एक टीम के लिए इस टूर्नामेंट में ₹2500/- प्रवेश शुल्क रखा गया है, और सभी खिलाड़ियों को क्रिकेट कार्निवल की तरफ से किट भी दी जाएगी। इसके अलावा एक और आकर्षक बात यह है इस टूर्नामेंट में महिला टीमों के लिए प्रवेश बिल्कुल मुफ्त रखा गया है।
यह टूर्नामेंट 3 फेस में आयोजित किया जाएगा।
पहले फेस में चार जोन में नगर निगम के वार्ड के अनुसार टीमों को बांटा जाएगा, जिसमें हर जोन में 8 से 9 वर्ड शामिल होंगे….
सभी जोन की टीमों के पहले फेस में आपस में मैच होंगे और सभी जोन्स के अपने-अपने फाइनल मैच भी होंगे, जिसमें विजेता टीमों को ₹33000/- और ट्रॉफी दी जाएगी और साथ ही रनर अप को ₹17000/- और ट्राफी दी जाएगी। साथ ही मैन ऑफ द सीरीज को ₹3000/- और ट्राफी दी जाएगी।
पहले फेस में सभी जोनों के बेस्ट बैट्समैन, कीपर, बॉलर और फील्डर को एक-एक हजार रुपए के साथ ट्रॉफी भी दी जाएगी और साथ ही सभी मैचों में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया जाएगा।
पहले फेस से क्वालीफाई होने वाली सर्वश्रेष्ठ 16 टीमों को दूसरे फेस में खेलने का मौका मिलेगा और दूसरे फेस में विजेता टीम के लिए ₹2,00,000/- और ट्रॉफी का आकर्षक इनाम है और साथ ही रनर अप टीम के लिए ₹1,00,000/- और ट्रॉफी का इनाम रखा गया है, और साथ ही मैन ऑफ द सीरीज को ₹20,000/- के साथ ट्रॉफी दी जाएगी।
इसके अलावा बेस्ट बैट्समैन, कीपर, बॉलर और फील्डर को पांच ₹5,000/- के साथ ट्रॉफी दी जाएगी और सभी मैचों में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया जाएगा।
इसके बाद तीसरा फेस इस टूर्नामेंट का सबसे आकर्षक फेस रहने वाला है, जिसमें फ्रेंचाइजी मॉडल पर टीमें खरीदी जाएंगी और खिलाड़ियों की नीलामी होगी और यह तीसरा फेस फ्रेंचाइजी मॉडल पर ही आयोजित किया जाएगा।
क्रिएट कार्निवाल का आयोजन शिमला के भराड़ी पुलिस ग्राउंड में किया जाना है और इसके माध्यम से हिमालयन स्पोर्ट्स एंड कल्चरल यूथ क्लब जनता में नशा छोड़ कर खेल खेलने का संदेश देना चाहता है।
क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र बांश्टू ने बताया कि इस क्रिकेट कार्निवल के माध्यम से वे हिमाचल प्रदेश में गली क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहते हैं और साथ ही क्रिकेट कार्निवल के माध्यम से युवाओं को क्रिकेट में एक सुनहरा भविष्य बनाने का मौका भी देना चाहते हैं। इस टूर्नामेंट का पहला और दूसरा फेस गली क्रिकेट के फॉर्मेट में होगा और तीसरा फेस लेदर की बॉल से खेला जाएगा।
क्रिकेट कार्निवल शिमला में खेलों के प्रति एक अलग क्रांति लाने के मकसद से आयोजित किया जा रहा है और साथ ही नशे की ओर अग्रसर होते हुए युवाओं को यह संदेश देने की कोशिश है कि वह नशा त्याग कर खेल की ओर अग्रसर हों।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |