अर्की अस्पताल में तीमारदारों के लिए खान पान के लिए नही है कैंटीन सुविधा।
😊 Please Share This News 😊
|
अर्की अस्पताल में तीमारदारों के लिए खान पान के लिए नही है कैंटीन सुविधा।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 12/03/22 अर्की:
,उपमंडल अर्की मुख्यालय के एफआरयू अस्पताल में कैंटीन न होने के कारण मरीजो के तीमारदारों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात रहे कि इस अस्पताल में अर्की उपमंडल के अन्य असपतालो व स्वास्थ्य केंद्रों से मरीजो को रेफर किया जाता है। तथा इस सरकारी अस्पताल में ज्यादातर गरीब तबके के लोग ही आते है। जिनके पास शिमला या सोलन अस्पताल या प्राइवेट अस्पतालों में जाने का कोई जरिया नही होता है। तथा अर्की के इस अस्पताल में मरीजो को खान पान के लिए विभाग द्वारा निर्धारित ठेकेदार द्वारा मैस चलाया जा रहा है। जिसमे केवल मरीजो के लिए ही चाय,दूध व भोजन बनाया जाता है। लेकिन मरीजो के साथ आये तीमारदारों व अस्पताल कर्मियों के लिए कैंटीन सुविधा नही है । यदि किसी तीमारदार या अस्पताल कर्मी को किसी कारण भोजन,चाय,खाद्यान या अन्य वस्तु जैसे मग,चिलमची,साबुन, तौलिया तथा अन्य जरूरी चीजों की जरूरत पड़ जाए तो दिन में बाजार से काम चल पड़ता है। और रात में यदि किसी वस्तु की जरूरत पड़ती है तो अस्पताल में कोई सुविधा नही है। ज्ञात रहे कि सरकार द्वारा ठेकेदार को दिए गए मैस में केवल मरीजो के लिए ही भोजन, चाय या अन्य वस्तु बनाई जाती है।एवम इस मैस में मरीजो के अलावा किसी अन्य बाहरी या अस्पताल कर्मी को कुछ भी खरीदने का अधिकार नही है। जिसके कारण मरीजो के तीमारदारों व अस्पताल कर्मियों को जरूरत की वस्तु खरीदने के लिए अस्पताल से बाहर जाकर भारी मूल्य पर सामान खरीदना पड़ता है। जिससे तीमारदारों व अस्पताल कर्मियों को धनहानि तो उठानी पड़ती है ।साथ ही समय की बर्बादी भी होती है।इसलिए अस्पताल के कर्मियों का व मरीजो के साथ आये परेशान लोगो का सरकार व स्वास्थ्य प्रशासन से मांग की है कि अस्पताल कर्मियों की सुविधा के लिए अस्पताल में 24 घण्टे कैंटीन चालू करने के लिए सरकार व अस्पताल प्रशासन निविदा जारी करे जिसमे हर प्रकार की वस्तुएं उचित दर पर प्राप्त हो सके । ताकि लोगो को दिन हो या रात किसी भी वस्तु के लिए भटकना न पड़े। और गरीब की जेब पर भी अतिरिक्त वजन ना पड़ सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |