बहुदेशीय परगणा जखौली कोऑपरेटिव सोसाईटी का चुनाव संपन्न।
😊 Please Share This News 😊
|
बहुदेशीय परगणा जखौली कोऑपरेटिव सोसाईटी का चुनाव संपन्न।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 12/03/22 चौपाल:
बहुदेशीय परगणा जखौली कोऑपरेटिव सोसाईटी का चुनाव कोप्रेटिव सोसाईटी के इनसेपेक्टर प्रध्वी राज चौहान, ननहार के प्रधान मोहन शर्मा दोनो पंचायतो की सोसाईटी के सचिव धनाराम जस्टा व प्रदीप कुमार की उपस्थिति में सम्पन हुआ ।
जिसमे भगत राम शर्मा को निरविरोध प्रधान बनाया गया उप प्रधान सुरजीत कलसाई व सदस्य चेतराम शर्मा जगदीश शर्मा गोपाल सधाईक को बनाया गया है नव नियुक्त प्रधान भगत शर्मा ने सभी परगणा जखौली की समस्त जनता व सदस्य का धन्यवाद करते हुऐ कहा कि आने वाले समय मे दोनो पंचायतो मे और नऐ राशन के डिप्पो खोलेजाऐगे साथ ही खाद, दवाईयो सेब की पेटियो आधि का भी प्रावधान किया जाऐगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |