भूमति विद्यालय में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर संप्पन।
😊 Please Share This News 😊
|
भूमति विद्यालय में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर संप्पन।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 12 मार्च अर्की :- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ l इसमें 50 स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं भाग ले रहे थे । समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत विकास समिति भूमती एवं पूर्व कर्मचारी नेता प्रधान जय नंद शर्मा विशिष्ट अतिथि, ग्राम प्रधान योगेश गौतम, ओम प्रकाश शर्मा सेवानिवृत्त प्रवक्ता,पंचायत उप प्रधान गोपाल सिंह, ज्ञान चंद शर्मा सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्राइवेट सेक्रेट्री शिमला, जयचंद सेवानिवृत हि.प्र.परिवहन विभाग , प्रेम लाल सेवानिवृत बागवानी विभाग तथा वार्ड सदस्य रहे । इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए एन एस एस प्रभारी संतोष ठाकुर तथा कुमारी सुमन वर्मा छात्रों को मार्गदर्शन किया तथा प्रधानाचार्य हेमराज गौर एवं विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने इस कार्यक्रम के शुभ संचालन मे अथक प्रयास किये । एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम सेे जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि शिविर का लक्ष्य स्थानीय विद्यालय एवं स्थानीय ग्राम भूमती की स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता को संचारित करना है । साथ ही बच्चों में सांस्कृतिक सद्भावना, सहयोग से कार्य करने की भावना व आत्मविश्वास का विकास करना रहा । मुख्य अतिथि ने छात्रों को इस शिविर आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया । मुख्यतिथि जय नंद शर्मा ने 2100 रूपये तथा प्रधान ग्राम पंचायत भूमिती योगेश शर्मा ने भी 2100 रुपए उत्साहवर्धन राशि प्रदान की । इस अवसर पर स्कूल स्टाफ व स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |