अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने बाड़ीधार स्थित पांडवकालीन मंडी में की पूजा अर्चना व सुनी जनता की समस्याएं।
😊 Please Share This News 😊
|
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने बाड़ीधार स्थित पांडवकालीन मंडी में की पूजा अर्चना व सुनी जनता की समस्याएं।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 13 मार्च अर्की:
विधान सभा अर्की की ग्राम पंचायत सरयांज में स्थानीय जनता द्वारा आयोजित एक जन-सभा में संजय अवस्थी विधायक भाग लिया । कार्यक्रम में शामिल होने से पहले संजय अवस्थी ने बाड़ीधार के बाड़ेश्वर मंदिर में शीश झुकाया व पूजा अर्चना करने के पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता ने विधायक का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया व शाल तथा टोपी पहना कर सम्मानित किया । इस मौके पर विधायक संजय अवस्थी ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाड़ीधार क्षेत्र विधानसभा अर्की का एक रमणीक पर्यटन स्थल है। एवम इस स्थान को पर्यटन की दृष्टि विकसित करना आवश्यक है
। बाड़ीधार के पर्यटन स्थल के रूप में विकास होने से स्थानीय युवाओं के लिए विकास के नए आयाम खुलेंगे तथा बेरोजगार युवाओ को रोजगार उपलब्ध होगा इस लिए बाड़ीधार को विकसित करने के लिए भरसक प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बाड़ीधार में रोपवे का निर्माण के लिए विधायक प्राथमिकता के आधार पर करने की घोषणा की और साथ ही उन्होंने पट्टा में सामुदायिक भवन के लिए 1 लाख, महिला मंडल सरयांज के लिए 75000, गांव मझेड़ की सीढ़ियों के लिए 25000 विधायक निधि द्वारा और स्थानीय महिला मंडल सरयांज, पट्टा, नमोल के लिए 10-10 हजार प्रत्येक महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह सरयांज को 10 हजार विधायक ऐच्छिक निधि द्वारा देने की घोषणा की । इस दौरान स्थानीय जनता ने विधायक अर्की के समक्ष मांग रखी की बहुत समय से चली आ रही सरयांज बस सुविधा को सत्तासीन भाजपा सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है जिससे क्षेत्र के लोगो को भारी कठिनाई हो रही है। अतः उस बस सेवा को जनता की मांग पर पुनः शुरू किया जाए। विधायक अवस्थी ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह आर एम सोलन से इस बस सुविधा को शुरू करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरयांज की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 वीरभद्र सिंह द्वारा की गई थी परन्तु भाजपा नेताओं द्वारा पी एच सी निर्माण हेतु अवरोध उत्पन किये जा रहे है जोकि भाजपा के नेताओं की विकास कार्यो में रोड़ा अटकाने की मानसिकता को दर्शाता है कि वह विकास कार्यों हेतु कितने वचनवद्ध है । इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप द्वारा कांग्रेस की मजबूती के लिए पंचायत कांग्रेस सरयांज से स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता जय देव को प्रधान और निर्मला पंवर को व ग्राम पंचायत सरयांज महिला कांग्रेस प्रधान नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मीडिया।कॉर्डिनेटर व ब्लॉक युवा कांग्रेस अर्की कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा, रोशन वर्मा, कपिल ठाकुर व अन्य कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी आदि मोजूद रहे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |